ETV Bharat / state

गौशाला में घुसे गुलदार को पिंजरे में किया कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस - Tehri Khand Village Leopard Terror

टिहरी खांड गांव (Tehri Khand Village) में बीते देर रात गुलदार बकरियों को निवाला बनाने के लिए एक गौशाला में घुस गया और तीन बकरियों को निवाला बनाया. सुबह के समय जब सुरेन्द्र दास बकरियों को बाहर निकालने गौशाला गया तो गुलदार को देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. कड़ी मशक्कत के बाद उसे पिंजरे में कैद किया गया है.

Tehri Khand village
टिहरी गुलदार आतंक
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 7:54 PM IST

टिहरी: जिले के विकास खंड चंबा के धार अकरिया पट्टी के खांड गांव (Tehri Khand Village) में गुलदार की दस्तक (Tehri Khand Village Leopard Terror) से ग्रामीण खौफजदा हैं. गुलदार आए दिन क्षेत्र में चहलकदमी करते दिखाई दे रहा था. बीते देर रात गुलदार बकरियों को निवाला बनाने के लिए एक गौशाला में घुस गया और तीन बकरियों को निवाला बनाया. सुबह के समय जब सुरेन्द्र दास बकरियों को बाहर निकालने गौशाला गया तो गुलदार को देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में उसने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी.

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद करने की सफलता हासिल की है. वहीं ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह सजवाण ने बताया कि सुरेन्द्र दास के मकान में जिस कमरे में बकरियां बंधी हुई थी, वहां बीते रात गुलदार घुस गया. सुबह के समय जब सुरेन्द्र दास बकरियों को बाहर निकालने गौशाला गया तो गुलदार तीन बकरियों को निवाला बना चुका था. साथ ही गुलदार गौशाला में ही एक कोने पर आराम से बैठा हुआ था.

गौशाला में घुसे गुलदार को पिंजरे में किया कैद.

किसी तरह सुरेन्द्र दास ने गौशाला का दरवाजा बंद कर दिया और ग्रामीणों को मौके पर बुलाया. प्रधान राजेन्द्र सिंह सजवाण तत्काल मौके पर पहुंचे और वन विभाग व राजस्व विभाग को घटना की सूचना देनी चाही, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. जिसके बाद प्रधान राजेन्द्र सिंह ने घटना की सूचना क्षेत्रीय विधायक व वन मंत्री सुबोध उनियाल को दी.

पढ़ें-आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में हुआ कैद, लोगों ने ली राहत की सांस

सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी पिंजरा लेकर मौके पर पहुंचे. गुलदार को बेहोश करने एवं पिंजरे में डालने के लिए लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. ग्रामीणों का कहना है कि बीते दिन भी गुलदार ने एक कमरे में घुसकर भैंस के बच्चे को निवाला बनाया था. ग्रामीणों ने आगे बताया कि गुलदार कई दिनों से गांव के आसपास ही दिखाई दे रहा था. जिससे उनका बाहर निकलना दूभर हो गया था.

टिहरी: जिले के विकास खंड चंबा के धार अकरिया पट्टी के खांड गांव (Tehri Khand Village) में गुलदार की दस्तक (Tehri Khand Village Leopard Terror) से ग्रामीण खौफजदा हैं. गुलदार आए दिन क्षेत्र में चहलकदमी करते दिखाई दे रहा था. बीते देर रात गुलदार बकरियों को निवाला बनाने के लिए एक गौशाला में घुस गया और तीन बकरियों को निवाला बनाया. सुबह के समय जब सुरेन्द्र दास बकरियों को बाहर निकालने गौशाला गया तो गुलदार को देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में उसने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी.

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद करने की सफलता हासिल की है. वहीं ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह सजवाण ने बताया कि सुरेन्द्र दास के मकान में जिस कमरे में बकरियां बंधी हुई थी, वहां बीते रात गुलदार घुस गया. सुबह के समय जब सुरेन्द्र दास बकरियों को बाहर निकालने गौशाला गया तो गुलदार तीन बकरियों को निवाला बना चुका था. साथ ही गुलदार गौशाला में ही एक कोने पर आराम से बैठा हुआ था.

गौशाला में घुसे गुलदार को पिंजरे में किया कैद.

किसी तरह सुरेन्द्र दास ने गौशाला का दरवाजा बंद कर दिया और ग्रामीणों को मौके पर बुलाया. प्रधान राजेन्द्र सिंह सजवाण तत्काल मौके पर पहुंचे और वन विभाग व राजस्व विभाग को घटना की सूचना देनी चाही, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. जिसके बाद प्रधान राजेन्द्र सिंह ने घटना की सूचना क्षेत्रीय विधायक व वन मंत्री सुबोध उनियाल को दी.

पढ़ें-आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में हुआ कैद, लोगों ने ली राहत की सांस

सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी पिंजरा लेकर मौके पर पहुंचे. गुलदार को बेहोश करने एवं पिंजरे में डालने के लिए लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. ग्रामीणों का कहना है कि बीते दिन भी गुलदार ने एक कमरे में घुसकर भैंस के बच्चे को निवाला बनाया था. ग्रामीणों ने आगे बताया कि गुलदार कई दिनों से गांव के आसपास ही दिखाई दे रहा था. जिससे उनका बाहर निकलना दूभर हो गया था.

Last Updated : Jul 9, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.