टिहरीः नरेंद्र नगर में बिना अनुमति के वन भूमि पर सड़क बनाने का मामला सामने आया है. जहां भूमाफिया बेखौफ होकर वन भूमि पर सड़क काट रहे हैं. जिन्हें न तो वन विभाग की कार्रवाई का डर है ना ही शासन प्रशासन के नियम उन पर लागू होती है. हालांकि, मामले में भू माफिया के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक भूमाफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
भले ही सरकार भूमाफियाओं पर नकेल कसने की दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत ठीक उलट है. सरकार के दावे इतने खोखले हैं कि भूमाफिया पहाड़ पर जहां कहीं भी ओने पौने दामों में जमीन खरीद रहे हैं. जहां जाने के लिए सड़क नहीं है तो वहां के वन भूमि में भी बगैर अनुमति के जेसीबी लगाकर सड़क काट रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः हरे पेड़ों पर भूमाफिया ने चलाई आरी, जांच में जुटा राजस्व विभाग
दरअसल, नरेंद्र नगर रानीपोखरी रोड़ पर नरेंद्र नगर से 2 किलोमीटर आगे भूमाफिया ने लोकल लोगों से जमीन खरीदी, लेकिन जमीन तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं थी. इस जमीन तक पहुंचने के लिए भूमाफिया ने बगैर अनुमति के वन भूमि की जमीन पर रातोंरात 140 मीटर सड़क काट दी. जिसमें कई पेड़ों का सफाया भी कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में फौजी की जमीन पर भूमाफिया की नजर, परिवार ने डीएम से लगाई गुहार
इसकी भनक जैसे ही वन विभाग को मिली तो रेंज अधिकारी विवेक जोशी ने तत्काल तहरीर लिखकर पुलिस को दी. फिलहाल, मामले में वन विभाग और पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ताकि भविष्य में कोई भू माफिया वन विभाग की भूमि पर ऐसा काम न कर सके.