ETV Bharat / state

चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी, बीजेपी ने कहा नौटंकी

टिहरी के बौराड़ी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था बढ़ाने की मांग पर किशोर उपाध्याय धरने पर बैठ गए. वहीं भाजपा विधायक ने किशोर के धरने को नौटंकी करार दिया है.

Tehri
टिहरी
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 4:52 PM IST

टिहरीः बौराड़ी जिला अस्पताल के बाहर स्वास्थ्य व्यवस्था बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. वहीं भाजपा विधायक धन सिंह नेगी ने किशोर उपाध्याय पर धरने की आड़ में राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया है.

चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर खींचतान.

बौराड़ी जिला अस्पताल के बाहर स्वास्थ्य व्यवस्था की मांग पर धरने पर बैठे किशोर उपाध्याय का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण राज्य की जो स्थिति है, वह ठीक नहीं है. पर्वतीय क्षेत्र में जब तक बीमार व्यक्ति को मैदान के हायर सेंटर तक पहुंचाया जाता है, तब तक वह खत्म हो जाता है. कांग्रेस पिछले एक साल से सरकार को जगाने की कोशिश कर रही है. पीएम, राज्यपाल, सीएम और विधानसभा अध्यक्ष को भी चिट्ठी लिख चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी टिहरी में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं नहीं सुधर पाई हैं.

किशोर उपाध्याय का कहना है कि जिला अस्पताल बौराड़ी में 5 वेंटिलेटर बेड का उपयोग नहीं हो पा रहा है. कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है. लोगों के रोजगार, बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है. सरकार को इनकी मदद करने के लिए आगे आना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः अपार्टमेंट में एक महिला की मौत, कोरोना संदिग्ध होने के शक से बनी असमंजस की स्थिति

वहीं टिहरी भाजपा विधायक धन सिंह नेगी का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस धरने की आड़ में राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है. ये कांग्रेस को शोभा नहीं देता है. कोरोना काल में देश और प्रदेश को संभालने के लिए सभी दलों को सहयोग करनी चाहिए.

बौराड़ी अस्पताल में वेंटीलेटर की सुविधा नहीं

धन सिंह नेगी ने कहा कि किशोर के द्वारा जो धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, वह सिर्फ नौटंकी है. जिला अस्पताल बढ़िया चल रहा है. किशोर उपाध्याय हमेशा नौटंकी के लिए जाने जाते हैं. वह 10 साल टिहरी के विधायक रहे हैं. उन्होंने टिहरी में इन 10 सालों में क्या किया जनता सब जानती है.

ये भी पढ़ेंः रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मरीजों को अब दिखाना होगा आधार कार्ड

बौराड़ी अस्पताल में वेंटीलेटर की सुविधा नहीं

टिहरी जिले के सबसे बड़े जिला अस्पताल बौराड़ी में 5 आईसीयू वेंटीलेटर बेड होने के बावजूद भी मरीजों को वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहा है. अस्पताल में आईसीयू की सुविधा काफी वक्त से बंद पड़ी है. आलम ये है कि सुविधाओं के अभाव में मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ रहा है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. टिहरी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में टिहरी जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल के 5 आईसीयू बेड बनाए गए हैं, जो कि कई महीनों से धूल फांक रहे हैं.

7 महीने बाद भी नहीं शुरू हो पाया ICU

जानकारी के मुताबिक भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला अस्पताल बौराड़ी को 5 बेड आईसीयू के इंटेंसिव केयर यूनिट की स्थापना 15 सितंबर 2020 को 274.51लाख की लागत से की गई थी, परंतु इसका लाभ जनता को नहीं मिल रहा है. टिहरी के भाजपा विधायक धन सिंह नेगी का कहना है कि जिला स्वास्थ्य विभाग को तुरंत आईसीयू को कंप्लीट करने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा.

टिहरीः बौराड़ी जिला अस्पताल के बाहर स्वास्थ्य व्यवस्था बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. वहीं भाजपा विधायक धन सिंह नेगी ने किशोर उपाध्याय पर धरने की आड़ में राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया है.

चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर खींचतान.

बौराड़ी जिला अस्पताल के बाहर स्वास्थ्य व्यवस्था की मांग पर धरने पर बैठे किशोर उपाध्याय का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण राज्य की जो स्थिति है, वह ठीक नहीं है. पर्वतीय क्षेत्र में जब तक बीमार व्यक्ति को मैदान के हायर सेंटर तक पहुंचाया जाता है, तब तक वह खत्म हो जाता है. कांग्रेस पिछले एक साल से सरकार को जगाने की कोशिश कर रही है. पीएम, राज्यपाल, सीएम और विधानसभा अध्यक्ष को भी चिट्ठी लिख चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी टिहरी में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं नहीं सुधर पाई हैं.

किशोर उपाध्याय का कहना है कि जिला अस्पताल बौराड़ी में 5 वेंटिलेटर बेड का उपयोग नहीं हो पा रहा है. कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है. लोगों के रोजगार, बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है. सरकार को इनकी मदद करने के लिए आगे आना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः अपार्टमेंट में एक महिला की मौत, कोरोना संदिग्ध होने के शक से बनी असमंजस की स्थिति

वहीं टिहरी भाजपा विधायक धन सिंह नेगी का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस धरने की आड़ में राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है. ये कांग्रेस को शोभा नहीं देता है. कोरोना काल में देश और प्रदेश को संभालने के लिए सभी दलों को सहयोग करनी चाहिए.

बौराड़ी अस्पताल में वेंटीलेटर की सुविधा नहीं

धन सिंह नेगी ने कहा कि किशोर के द्वारा जो धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, वह सिर्फ नौटंकी है. जिला अस्पताल बढ़िया चल रहा है. किशोर उपाध्याय हमेशा नौटंकी के लिए जाने जाते हैं. वह 10 साल टिहरी के विधायक रहे हैं. उन्होंने टिहरी में इन 10 सालों में क्या किया जनता सब जानती है.

ये भी पढ़ेंः रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मरीजों को अब दिखाना होगा आधार कार्ड

बौराड़ी अस्पताल में वेंटीलेटर की सुविधा नहीं

टिहरी जिले के सबसे बड़े जिला अस्पताल बौराड़ी में 5 आईसीयू वेंटीलेटर बेड होने के बावजूद भी मरीजों को वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहा है. अस्पताल में आईसीयू की सुविधा काफी वक्त से बंद पड़ी है. आलम ये है कि सुविधाओं के अभाव में मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ रहा है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. टिहरी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में टिहरी जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल के 5 आईसीयू बेड बनाए गए हैं, जो कि कई महीनों से धूल फांक रहे हैं.

7 महीने बाद भी नहीं शुरू हो पाया ICU

जानकारी के मुताबिक भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला अस्पताल बौराड़ी को 5 बेड आईसीयू के इंटेंसिव केयर यूनिट की स्थापना 15 सितंबर 2020 को 274.51लाख की लागत से की गई थी, परंतु इसका लाभ जनता को नहीं मिल रहा है. टिहरी के भाजपा विधायक धन सिंह नेगी का कहना है कि जिला स्वास्थ्य विभाग को तुरंत आईसीयू को कंप्लीट करने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.