मसूरीः जन औषधि सेवा सप्ताह के दूसरे दिन जन औषधि परिचर्चा का कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को जन औषधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही फेस मास्क और सेनिटरी नैपकिन बांटे गए.
ये भी पढ़ें: श्मशान भूमि पर कब्जे के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने शुरू किया कार्य बहिष्कार
मसूरी में जन औषधि सेवा सप्ताह के दूसरे दिन जन औषधि परिचर्चा का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें जन औषधि की फार्मासिस्ट नेहा पडियार ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी. इस मौके पर फार्मासिस्ट नेहा पडियार ने सुभागा देवी नैथानी ट्रस्ट की अध्यक्षा विजय लक्षमी काला को शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में जन औषधि के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई. जन औषधि केंद्र एलबीएस की फार्मासिस्ट नेहा पडियार ने विजय लक्ष्मी काला के साथ मिलकर इंद्रा कॉलोनी में बालिकाओं व महिलाओं को फेस मास्क और सेनिटरी नैपकिन वितरित किए.