टिहरीः कोटी कॉलोनी में स्थित आईटीबीपी प्रशिक्षण संस्थान में एक आईटीबीपी जवान की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित (Tehri ITBP Jawan Died) कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी में स्थित आईटीबीपी प्रशिक्षण संस्थान में आईटीबीपी जवान यशवंत सिंह (उम्र 51 वर्ष) की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिस पर अन्य जवान उन्हें जिला अस्पताल (District Hospital Baurari Tehri) ले आए. जहां डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया, तब तक यशवंत की मौत हो चुकी थी. आईटीबीपी जवान यशवंत सिंह मूल रूप से ग्राम पाली, पोस्ट बसुकेदार, जिला रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ेंः टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई आईटीबीपी की बस, पेड़ ने बचाई 12 जवानों की जान
अपने पीछे इन्हें छोड़ गए यशवंत सिंहः पुलिस की मानें तो यशवंत सिंह (ITBP Jawan Yashwant Singh) आईटीबीपी की 34 बटालियन के जवान थे. जो हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में तैनात थे. एक हफ्ते पहले टिहरी के कोटी कॉलोनी में प्रशिक्षण लेने आए थे. उनके घर में माता-पिता, पत्नी और बेटा-बेटी हैं. आईटीबीपी के अधिकारियों ने उनके घर में जवान की मौत की सूचना दे दी है.
बता दें कि कोटी कॉलोनी में आईटीबीपी यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo Tibetan Border Police) का संस्थान खुला है. यहां पर युवाओं को साहसिक खेलों में रोजगार प्रशिक्षण दिया जाता है. टिहरी झील के किनारे इस संस्थान का निर्माण साल 2015 में किया गया था. आईटीबीपी की ओर से संचालित इस संस्थान में पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग, स्कूबा डाइविंग, हॉट एयर बैलूनिंग, कयाकिंग, कैनोइंग, रॉक क्लाइंबिंग, ऑल टेरेन बाइकिंग और अन्य एडवेंचर का प्रशिक्षण दिया जाता है.