टिहरी: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से असर हुआ है. ईटीवी भारत ने बीते दिनों घनसाली तहसील की पट्टी बासर स्थित सेमा गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने उपजिलाधिकारी घनसाली को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
गौर हो कि बीते शनिवार को घनसाली तहसील की पट्टी बासर स्थित सेमा गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी मामले में मृतक के परिजनों ने राजस्व पुलिस को शिकायत की गई थी. लेकिन उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी घनसाली को तत्काल एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-घनसाली में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जिलाधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान लेने के बाद मृतक महिला के भाई ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि उनकी बहन की हत्या शनिवार को हो चुकी थी. लेकिन आज तक राजस्व पुलिस द्वार ससुराल पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी.