ETV Bharat / state

भागीरथी में डूबती पत्नी को बचाने के लिए पति भी नदी में कूदा, पत्नी का शव बरामद, पति लापता - मौत

दंपत्ति अपने दो बच्चों के साथ बुधवार को मेरठ से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए. इसके बाद उनका मन देवप्रयाग घूमने का हुआ. जिस पर दंपत्ति ने 10 वर्षीय बेटे अथर्व और 8 वर्षीय बेटी अनन्या को हरिद्वार में किसी रिश्तेदार के घर छोड़ दिया और देवप्रयाग आ गए.

भागीरथी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 9:37 PM IST

देवप्रयाग: चमोली जिले के देवप्रयाग में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. जहां भागीरथी नदी में एक महिला की डूबने से मौत हो गई. वहीं उसको बचाने के लिए उतरा पति भी अभीतक लापता है. फिलहाल इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी दोपहर को भागीरथी नदी में बनी सीढ़ियों पर बैठे हुए थे. तभी पत्नी का पैर फिसल गया और वो नदी में जा गिरी. वहीं पति भी अपनी पत्नी को बचाने के लिए नदी में कूद गया और भागीरथी की तेज धारा में बह गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

भागीरथी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रेस्क्यू टीम ने पत्नी की लाश बरामद कर ली है, जबकि उसका पति अभी भी लापता बताया जा रहा है. दोनों की पहचान राहुल (40) और दीपा (30) के रूप में हुई है. वहीं गुरुवार को अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. शुक्रवार को दोबारा से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक दंपत्ति अपने दो बच्चों के साथ बुधवार को मेरठ से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए. इसके बाद उनका मन देवप्रयाग घूमने का हुआ. जिस पर दंपत्ति ने 10 वर्षीय बेटे अथर्व और 8 वर्षीय बेटी अनन्या को हरिद्वार में किसी रिश्तेदार के घर छोड़ दिया और ऋषिकेश आ गए. जिसके बाद दोनों गुरुवार सुबह देवप्रयाग के लिए बाइक से निकले. इसी बीच भागीरथी नदी में दोनों हादसे का शिकार हो गए.

देवप्रयाग: चमोली जिले के देवप्रयाग में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. जहां भागीरथी नदी में एक महिला की डूबने से मौत हो गई. वहीं उसको बचाने के लिए उतरा पति भी अभीतक लापता है. फिलहाल इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी दोपहर को भागीरथी नदी में बनी सीढ़ियों पर बैठे हुए थे. तभी पत्नी का पैर फिसल गया और वो नदी में जा गिरी. वहीं पति भी अपनी पत्नी को बचाने के लिए नदी में कूद गया और भागीरथी की तेज धारा में बह गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

भागीरथी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रेस्क्यू टीम ने पत्नी की लाश बरामद कर ली है, जबकि उसका पति अभी भी लापता बताया जा रहा है. दोनों की पहचान राहुल (40) और दीपा (30) के रूप में हुई है. वहीं गुरुवार को अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. शुक्रवार को दोबारा से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक दंपत्ति अपने दो बच्चों के साथ बुधवार को मेरठ से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए. इसके बाद उनका मन देवप्रयाग घूमने का हुआ. जिस पर दंपत्ति ने 10 वर्षीय बेटे अथर्व और 8 वर्षीय बेटी अनन्या को हरिद्वार में किसी रिश्तेदार के घर छोड़ दिया और ऋषिकेश आ गए. जिसके बाद दोनों गुरुवार सुबह देवप्रयाग के लिए बाइक से निकले. इसी बीच भागीरथी नदी में दोनों हादसे का शिकार हो गए.

Intro:Body:देवप्रयाग घूमने आये पती पत्नी की डूबने से मौत

पत्नी को बचाने के लिए कूदा पति। पती भी नदी में बहा

पत्नी का शव मिला। पती का “ाव लापता।

मेरठ से घूमने आये थे दोनो पति पत्नी।

मूल रुप से मेरठ के रहने वाले है पति पत्नी।

देवप्रयाग में घूमने आये पति पत्नी की नदी में डूबने से मौत हो गयी है। घटनाक्रम के अनुसार दोनो पति पत्नी दोपहर में भागिरथी नदी में बेठे हुए थे तथी पत्नी का पेर फिसल गया और वह नदी में जा गिरी। पत्नी को बहता देख पति उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया तेज बहाव के कारण पति नदी की धाराओं में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानयि पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू जारी कर दिया जिसमें पत्नी का “ाव बरामाद कर लिया गया जबकि पति का “ाव अभी तक नहीं मिल पाया है देर रात्री होने के कारण रेस्क्ूय को फिलहाल बन्द कर दिया गया। पति का नाम राहुल उम्र 40 वर्श व पत्नी का नाम दीपा उम्र 30 वर्श बतायी जा रही है। वही पुलिस के अनुसार दोनो दंपती और उनके दो बच्चो के साथ बुद्ववार को मेरठ से ऋशिकेष के लिए रवाना हुए थे इसी बीच उनका देवप्रयाग घूमने की बात हुर्इ। दम्पती द्वारा अपने 10 वर्शिय बेटे अथर्व व 8 वर्शिय बेटी अनन्या को बीती रात हरिद्वार में किसी संबन्धी के यहां छोड़ दिया थ औश्र वह ऋशिकेष आ गये थे। जिसके बाद वह सुबह देवप्रयाग के लिए बार्इक से निकले।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.