धनौल्टी: अनलॉक 3.0 की गाइडलाइन के मुताबिक पर्यटन नगरी धनौल्टी में आज से पर्यटकों के लिए होटल और रेस्टोरेंट खुल गए हैं. इसी कड़ी में उद्योग व्यापार मंडल इकाई और होटल एसोसिएशन धनौल्टी की आज एक संयुक्त बैठक हुई. इस बैठक में सभी ने अनलॉक 3.0 के अनुसार भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार होटल और रेस्टोरेन्ट खोलने का निर्णय लिया गया. जिस पर सभी व्यापारियों और व्यवसायियों ने सहमति जताई.
व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला ने बताया कि अपने प्रतिष्ठानों को खोलने वाले व्यापारियों को बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार कुछ जरूरी चीजों पर ध्यान देना आवश्यक होगा. जिसमें मुख्य रूप से होटल और कैम्पों मे 50 प्रतिशत क्षमता तक ही पर्यटकों को रखने की अनुमति, होटल के कर्मचारियों को ग्लब्स, फेस शील्ड मास्क और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ ही सर्विस करने की अनुमति दी है.
पढ़ें- मसूरी विधायक का राहुल गांधी पर विवादित बयान, जमकर साधा निशाना
उन्होंने बताया कि होटल और रेस्टोरेंट को समय-समय पर सैनिटाइज करना जरूरी होगा. साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों को 72 घंटे के भीतर कोरोना नेगेटिव टेस्ट का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा. वहीं, दूसरी ओर पर्यटकों की पसंदीदा दोनों इको पार्क अभी फिलहाल बंद रहेंगे.