ETV Bharat / state

टिहरी में बारिश ने बरपाया कहर, मलबे से किसानों की फसल नष्ट - Narendra Nagar Assembly

टिहरी जिले के नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में देर रात हुई बारिश ग्रामीणों पर कहर बनकर टूट पड़ी. दरअसल, बारिश और मलबे के कारण किसानों के खेतों में लहलहाती फसल नष्ट हो गयी है.

etv bharat
मलबे के चपेट में आया किसानों की लहलहाती फसल
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 5:14 PM IST

टिहरी: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में देर रात हुई बारिश ग्रामीणों के लिए आफत बनकर टूटी. बारिश के चलते नीर गांव के किसान प्रेमदास का मकान सहित किसानों के खेतों में खड़ी फसल नष्ट हो गई. वहीं, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने भी नीर गांव पहुंचकर किसानों को हुए नुकसान का जायजा लिया. इस मौके पर रावत ने किसानों को ढांढस बंधाते हुए सरकार द्वारा नुकसान की भरपाई का आश्वासन भी दिया.

मलबे से किसानों की फसल नष्ट.

बता दें कि नीर गांव के ऊपर धारकोट-नीर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य इन दिनों गतिमान है. ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने सड़क काटते हुए भारी मात्रा में मिट्टी को सड़क से नीचे की तरफ फेंक दिया. ऐसे में देर रात हुई भारी बारिश से यह मिट्टी और मलबा गधेरे से होते हुए लोगों के खेत-खलियानों में पहुंच गया. जिससे किसानों की खड़ी फसल नष्ट हो गई. ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार के प्रति भी नाराजगी व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें: भारी बोल्डर और मलबा आने से NH-94 बंद, लगा भीषण जाम

वहीं, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने किसानों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि नुकसान की भरपाई और गधेरे के दोनों तरफ तटबंध बनाने को लेकर शासन और सरकार से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ग्रामीणों की बात को अनसुना करती है तो वे उग्र आंदोलन करने से भी नहीं चूकेंगे.

टिहरी: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में देर रात हुई बारिश ग्रामीणों के लिए आफत बनकर टूटी. बारिश के चलते नीर गांव के किसान प्रेमदास का मकान सहित किसानों के खेतों में खड़ी फसल नष्ट हो गई. वहीं, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने भी नीर गांव पहुंचकर किसानों को हुए नुकसान का जायजा लिया. इस मौके पर रावत ने किसानों को ढांढस बंधाते हुए सरकार द्वारा नुकसान की भरपाई का आश्वासन भी दिया.

मलबे से किसानों की फसल नष्ट.

बता दें कि नीर गांव के ऊपर धारकोट-नीर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य इन दिनों गतिमान है. ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने सड़क काटते हुए भारी मात्रा में मिट्टी को सड़क से नीचे की तरफ फेंक दिया. ऐसे में देर रात हुई भारी बारिश से यह मिट्टी और मलबा गधेरे से होते हुए लोगों के खेत-खलियानों में पहुंच गया. जिससे किसानों की खड़ी फसल नष्ट हो गई. ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार के प्रति भी नाराजगी व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें: भारी बोल्डर और मलबा आने से NH-94 बंद, लगा भीषण जाम

वहीं, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने किसानों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि नुकसान की भरपाई और गधेरे के दोनों तरफ तटबंध बनाने को लेकर शासन और सरकार से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ग्रामीणों की बात को अनसुना करती है तो वे उग्र आंदोलन करने से भी नहीं चूकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.