ETV Bharat / state

हॉट मिक्स प्लांट के कोलतार में फंसने से लोमड़ी की मौत

टिहरी के रामगढ़ गांव में हॉट मिक्स प्लांट के कोलतार में एक लोमड़ी के आने से उसकी मौत हो गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट स्वामी के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रशासन से हॉट मिक्स प्लांट को हटाने की मांग की है.

tehri
टिहरी
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 2:16 PM IST

टिहरीः डोबरा-चांठी रोड पर झुल्क रामगढ़ गांव के पास चल रहे अवैध हॉट मिक्स प्लांट के अनियमित रूप से फैलाए गए कोलतार में एक लोमड़ी के फंसने से उसकी मौत हो गई. जिससे नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से प्लांट पर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों के मुताबिक पहले भी गांव वासियों की कई बकरियां प्लांट के फैलाए कोलतार के चपेट में आ चुकी हैं. ग्रामीणों ने अवैध हॉट मिक्स प्लांट को हटाने की मांग की है.

हॉट मिक्स प्लांट के कोलतार में फंसने से लोमड़ी की मौत, वन विभाग ने की कार्रवाई

ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट के द्वारा मानकों को ताक पर रखकर अनियमित तरीके से उनके खेतों सहित कई स्थानों पर कोलतार फैला दिया गया है. जिसमें जानवर तो फंस कर घायल हो ही रहे हैं, बल्कि आम लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

ये भी पढ़ेंः वायु प्रदूषण पर नजर रखने के लिए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग यंत्र लगेंगे

ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट के कारण गांव का वातावरण भी दूषित हो रहा है. ग्रामीणों को कई तरह की बीमारियां होने का डर सता रहा है. लोगों की मांग है कि इस अवैध हॉट मिक्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं वन विभाग का कहना है कि मामले में प्लांट स्वामी के खिलाफ जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है. जुर्माना न देने पर उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.

Pithoragarh
हॉट मिक्स कार्य की गुणवत्ता पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

उधर पिथौरागढ़ में भी कांग्रेस ने हॉट मिक्स कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर हॉट मिक्स कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि शहर में लगभग 9 करोड़ की लागत से हॉट मिक्स का कार्य किया जा रहा है. लेकिन कार्य में गुणवत्ता को पूरी तरह दरकिनार किया जा रहा है.

टिहरीः डोबरा-चांठी रोड पर झुल्क रामगढ़ गांव के पास चल रहे अवैध हॉट मिक्स प्लांट के अनियमित रूप से फैलाए गए कोलतार में एक लोमड़ी के फंसने से उसकी मौत हो गई. जिससे नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से प्लांट पर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों के मुताबिक पहले भी गांव वासियों की कई बकरियां प्लांट के फैलाए कोलतार के चपेट में आ चुकी हैं. ग्रामीणों ने अवैध हॉट मिक्स प्लांट को हटाने की मांग की है.

हॉट मिक्स प्लांट के कोलतार में फंसने से लोमड़ी की मौत, वन विभाग ने की कार्रवाई

ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट के द्वारा मानकों को ताक पर रखकर अनियमित तरीके से उनके खेतों सहित कई स्थानों पर कोलतार फैला दिया गया है. जिसमें जानवर तो फंस कर घायल हो ही रहे हैं, बल्कि आम लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

ये भी पढ़ेंः वायु प्रदूषण पर नजर रखने के लिए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग यंत्र लगेंगे

ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट के कारण गांव का वातावरण भी दूषित हो रहा है. ग्रामीणों को कई तरह की बीमारियां होने का डर सता रहा है. लोगों की मांग है कि इस अवैध हॉट मिक्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं वन विभाग का कहना है कि मामले में प्लांट स्वामी के खिलाफ जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है. जुर्माना न देने पर उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.

Pithoragarh
हॉट मिक्स कार्य की गुणवत्ता पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

उधर पिथौरागढ़ में भी कांग्रेस ने हॉट मिक्स कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर हॉट मिक्स कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि शहर में लगभग 9 करोड़ की लागत से हॉट मिक्स का कार्य किया जा रहा है. लेकिन कार्य में गुणवत्ता को पूरी तरह दरकिनार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.