धनौल्टी: बीते 15 फरवरी से प्रदेश में फायर सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में वन विभाग ने जंगलों को आग से बचाने की कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में विभाग जगह-जगह जन जागरुकता के लिए गोष्ठियों का आयोजन कर रहा है. साथ ही जिलाधिकारी ने भी वन कर्मियों को वनाग्नि की घटनाएं रोकने के कड़े निर्देश दिए हैं. वहीं, इस बार वन विभाग महिला समूहों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में वनाग्नि रोकने के लिए प्रेरित कर रहा है, लेकिन धनोल्टी में विभागीय तैयारियां आधी अधूरी दिख रही हैं.
अभी हाल ही में टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक के मैण्डखाल में सुरक्षा के मद्देनजर सड़क किनारे लगभग 30 से 35 पेड़ों को चिन्हित कर उन्हें काटा गया है, अभी तक पेड़ वहां से नहीं हटाए गए. वहीं, जब इस बाबत वन निगम के आरओ ओम प्रकाश शाह से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही कटे पेड़ों को वहां से हटवा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: एक जून को खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट
वहीं, वन निगम पर पेड़ों के कटान और कटे पेड़ों को उठाने को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं, वन निगम के द्वारा काटे गए पेड़ों की विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर ही वन विभाग पेड़ों को उठवाएगा, लेकिन ये कार्रवाई तब हो सकेगी जब वन निगम अपनी रिपोर्ट वन विभाग को देगा.