धनौल्टी: टिहरी जनपद के जौनपुर ब्लॉक के धनौल्टी-नागटिब्बा वन मोटरमार्ग पर टीम के साथ गश्त पर निकले वन क्षेत्राधिकारी अनूप राणा और उनकी टीम पर 3 लोगों ने हमला कर वन दरोगा की वर्दी फाड़ डाली. जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थत्यूड़ थाने में तहरीर दी.
वहीं, वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वे आज जब धनौल्टी-नागटिब्बा वन मोटरमार्ग पर गश्त पर निकले थे, तभी उन्हें ताला तोक आरक्षित वन क्षेत्र में खनन कर रहे मराड़ गांव के 3 व्यक्तियों को एक यूटिलिटी वाहन संख्या UK07CA1374 के साथ खनन करते पाया गया. अनूप राणा व उनकी टीम ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गाली गलौॉज व हमला कर वन दरोगा विजेंद्र सिंह की वर्दी तक फाड़ डाली. साथ ही जान से मारने की धमकी तक दी. जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी अनूप राणा ने विजेंद्र का मेडिकल करवाकर तीनों आरोपियों वीरेंद्र पुत्र प्रेम सिंह, नागेंद्र पुत्र प्रेम सिंह, शैलेंद्र पुत्र प्रेम सिंह, निवासी ग्राम मराड़ जौनपुर के विरुद्ध थत्यूड़ थाने में तहरीर दी.
पढ़े- होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों की इन नंबरों पर करें शिकायत
वन क्षेत्राधिकारी अनूप राणा ने बताया कि उन्होंने जब कोविड-19 का हवाला देते हुए आरोपियों से सोशल डिस्टेसिंग रखने को कहा तो उनके द्वारा अभद्रतापूर्ण रवैया अपनाते हुए उनके साथ हथापाई तक की गई. साथ ही उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों में से एक आरोपी राजकीय सेवा का कर्मचारी है.
पढ़े- लॉकडाउन में पहाड़ के इस गांव में फंसे इंग्लैंड के माइकल, अब बन गये पूरे पहाड़ी
वहीं, थानाध्यक्ष थत्यूड़ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालना व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में आईपीसी की धारा 332, 353, 504 व 3(1) SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.