टिहरी: हाईकोर्ट के निर्देश पर कोविड-19 की जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति ने जिला चिकित्सालय बौराड़ी का निरीक्षण कर मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही ओपीडी में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. वहीं, निरीक्षण के दौरान अस्पताल के जन औषधी केंद्र पर कई दवाइयां एक्सपायरी डेट की मिली, जबकि कई दवाईयां वहां ऐसी रखी थी जो निजी मेडिकल स्टोर की थी.
निगरानी समिति के सदस्य व विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अशोक कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ने जिला अस्पताल बौराड़ी का निरीक्षण किया. अस्पताल में कोविड-19 के सुरक्षा एवं बचाव के लिए प्रयोग किए जा रहे साधनों का भी जायजा लिया. उन्होंने ओपीडी कक्ष, मेंडिकल सुविधा, दवा काउंटर सहित अस्पताल में बने आइसोलेशन कक्ष का भी भ्रमण किया.
ये भी पढ़ें: काशीपुर: IPL में ऑनलाइन सट्टा लगाते 4 गिरफ्तार, 1.49 लाख रुपया बरामद
समिति द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर कई दवाइयां एक्सपायरी डेट की मिली, जबकि कई दवाईयां वहां ऐसी रखी थी जो निजी मेडिकल स्टोरों की थी. व्यवस्थाओं पर नाराजगी प्रकट करते हुए उन्होंने मामले को जिलाधिकारी से वार्ता करने का निर्णय लिया. साथ ही सीएमओ को वस्तुस्थिति से अवगत कराने का फैसला लिया. वहीं, समिति अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट भी भेजेगी.
अशोक कुमार ने सीएमएस डॉ. अमित राय, हिमालयन अस्पताल के प्रशासक पुनीत गुप्ता को अस्पताल के मुख्य द्वार पर नियमित रूप से थर्मल स्क्रीनिंग करवाने, कोरोना से बचाव के लिये अतिरिक्त बैनर, जागरूकता बोर्ड लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने टेलीमेडिसिन सेवा 555 का भी निरीक्षण कर वहां दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली. अस्पताल में साफ-सफाई, कोरोना संक्रमण से बचाव की दवा और नियमित रूप से सैनिटाइजेशन करवाने के भी निर्देश दिए.