ETV Bharat / state

टिहरी: देव डोलियों के कुंभ स्नान से पहले धर्मध्वजा की स्थापना - टिहरी देव डोली

घनसाली में देव डोलियों को कुंभ स्नान के लिए आमंत्रित करते हुए हनुमान मंदिर में धर्म ध्वजा की स्थापना की गई. 24 व 25 अप्रैल को देव डोलियों का कुंभ स्नान होगा.

Ghansali
घनसाली
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:17 AM IST

टिहरी: घनसाली में देव डोलियों को कुंभ स्नान के लिए आमंत्रित करते हुए हनुमान मंदिर में धर्म ध्वजा की स्थापना की गई. श्री हनुमान और श्री बद्री विशाल के धर्म ध्वजा का कार्य पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी के नेतृत्व में संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट की टीम ने कुंभ निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, सौंपेगी अनियमितताओं की रिपोर्ट

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देवडोलियों के कुंभ स्नान के लिए सामूहिक दिव्य और भव्य आयोजन 24 और 25 अप्रैल को किया जाएगा. श्री बदरी विशाल के ध्वज के नेतृत्व में देव डोलियों का कुम्भ स्नान होगा. इस मौके पर हिमालय संत नागेंदर पुरी महाराज, टिहरी राज परिवार से ठाकुर भवानी प्रताप सिंह, जिला संघ चालक सूर्य मणि उनियाल, समिति के सचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट, संयोजक तेजराम सेमवाल, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दर्शन लाल आर्य, दीपक राणा, गोविंद बडोनी, डॉ. रमेश भट्ट, प्रताप सिंह सजवाण, गोविंद रावत, कृष्णा गैरोला, हरि सिंह कंडारी, राजेंद्र थपलियाल, केदार सिंह मलधिया, जगदीश सेमवाल, चंदर कंडारी, पूर्व प्रधान मायाराम मिश्रा, विजय कुमाईं, खंड कार्यवाह नत्थी सिंह रावत, धर्मानंद उनियाल, हयात कंडारी, सुंदर लाल पेटवाल, लक्ष्मण सिंह नेगी, राकेश बहुगुणा, देव नैथानी, अनुज बडोनी, गणेश पूर्वाल, प्रेम लाल त्रिकुटिया, हर्ष मणी उनियाल, सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहे.

टिहरी: घनसाली में देव डोलियों को कुंभ स्नान के लिए आमंत्रित करते हुए हनुमान मंदिर में धर्म ध्वजा की स्थापना की गई. श्री हनुमान और श्री बद्री विशाल के धर्म ध्वजा का कार्य पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी के नेतृत्व में संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट की टीम ने कुंभ निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, सौंपेगी अनियमितताओं की रिपोर्ट

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देवडोलियों के कुंभ स्नान के लिए सामूहिक दिव्य और भव्य आयोजन 24 और 25 अप्रैल को किया जाएगा. श्री बदरी विशाल के ध्वज के नेतृत्व में देव डोलियों का कुम्भ स्नान होगा. इस मौके पर हिमालय संत नागेंदर पुरी महाराज, टिहरी राज परिवार से ठाकुर भवानी प्रताप सिंह, जिला संघ चालक सूर्य मणि उनियाल, समिति के सचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट, संयोजक तेजराम सेमवाल, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दर्शन लाल आर्य, दीपक राणा, गोविंद बडोनी, डॉ. रमेश भट्ट, प्रताप सिंह सजवाण, गोविंद रावत, कृष्णा गैरोला, हरि सिंह कंडारी, राजेंद्र थपलियाल, केदार सिंह मलधिया, जगदीश सेमवाल, चंदर कंडारी, पूर्व प्रधान मायाराम मिश्रा, विजय कुमाईं, खंड कार्यवाह नत्थी सिंह रावत, धर्मानंद उनियाल, हयात कंडारी, सुंदर लाल पेटवाल, लक्ष्मण सिंह नेगी, राकेश बहुगुणा, देव नैथानी, अनुज बडोनी, गणेश पूर्वाल, प्रेम लाल त्रिकुटिया, हर्ष मणी उनियाल, सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.