टिहरी: नगर पालिका टिहरी के अध्यक्ष और एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने पानी के बिलों को जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. एकता मंच का आरोप है कि पानी के बिलों नाम पर आम आदमी को परेशान किया जा रहा है. जिसके किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें- चुनाव न लड़ने वाले बयान पर हरक रावत का 'कभी हां-कभी ना', कहा- मानेंगे हाईकमान का आदेश
एकता मंच के अध्यक्ष आकाश कृषाली ने कहा कि टिहरी विस्थापित शहर है, जहां पर समय-समय पर यह मांग उठती रही है कि यहां पर बिजली और पानी के बिलों को नहीं लिया जाना चाहिए. सरकार ने भी आश्वासन दिया था कि विस्थापितों से बिल न लिया जाए, बावजूद इसके जल संस्थान बिल देने के साथ-साथ कनेक्शन भी काट दे रहे हैं. ऐसे में आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आकाश कृषाली ने आरोप लगाया है कि पानी के बिलों के नाम पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर परेशान किया जा रहा है. अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं निकाला तो एकता मंच सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगा.