टिहरी: डोबरा चांठी-मुंगराली खस्ताहाल मार्ग हादसों को दावत दे रही है. स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को लेकर विवश हैं. लोगों ने मार्ग के जल्द दुरुस्त न करने पर प्रतापनगर में धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.
टिहरी झील के ऊपर प्रतापनगर को जोड़ने वाला डोबरा चांठी पुल के समीप प्रतापनगर लम्बगांव जाने वाला चांठी-मुंगराली मार्ग पर गड्ढे बने हुए हैं. जिसके चलते लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को लेकर विवश हैं. वहीं, इस मार्ग से रोजाना कई वाहन आवाजाही करते हैं. मार्ग सकरा होने से भी वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल खंडवाल और प्रतापनगर की जनता ने सरकार से जल्द मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है. साथ ही मार्ग पर क्रॉस बैरियर लगाने की मांग की है. कुछ समय पहले इस मार्ग पर कार हादसे में तीन लोगों की जान जा चुकी है. इसके बावजूद भी जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है.
पढ़ें-CM पुष्कर धामी की पहल, अक्टूबर माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया
वहीं, लोगों ने कहा कि मांग पूरी न होने पर प्रतापनगर के सभी ग्राम प्रधान ब्लॉक प्रमुख के साथ डोबरा चांठी पुल पर धरने पर बैठ जाएंगे. पीएमजीएसवाई के अधिकारी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से मार्ग को पीडब्ल्यूडी के हैंडओवर करने के लिए पत्र लिया गया है.
पढ़ें-Exclusive: मौत के वो तीन दिन, ETV भारत पर ट्रैकर मिथुन की रौंगटे खड़े करने वाली दास्तां
साथ ही सड़क किनारे सुरक्षा के दृष्टिगत क्रॉस बैरियर लगाने के लिए 30 लाख रुपए का इस्टीमेट टीएचडीसी को भेजा गया है. 20 लाख रुपए का एस्टीमेट सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शासन को भेजा गया है. जैसे ही टीएचडीसी की ओर से उत्तराखंड शासन से इसमें बजट आएगा, कार्य को तत्काल शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि डोबरा चांठी से जोड़ने वाली मुंगराली वाली मोटर मार्ग का निर्माण 25 मई 2016 को प्रारंभ हुआ था और 15 नवम्बर 2016 को कार्य पूरा हुआ था.