टिहरीः जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने नरेंद्र नगर स्थित एसडीएम ऑफिस और श्रीदेव सुमन राजकीय संयुक्त अस्पताल के जनरल ओपीडी व जिला क्षय रोग निवारण केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट, कोविड-19 सेंटर, कोरोना से निपटने की तैयारी, औषधि भंडार, मरीजों के लिए बेड समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अलग से डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश भी दिए.
गौर हो कि डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कोरोना महामारी के मद्देनजर नरेंद्र नगर स्थित श्रीदेव सुमन राजकीय संयुक्त अस्पताल को कोविड-19 सेंटर बनाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद अस्पताल को कोविड सेंटर बनाया गया है. जबकि, पास में स्थित जिला क्षय निवारण केंद्र को जनरल ओपीडी में तब्दील करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद अब वहां पर ओपीडी का कार्य शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून: प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच की दर हुई फिक्स
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कोविड-19 सेंटर में वर्तमान में चार पॉजिटिव और तीन संदिग्ध मरीजों का इलाज चल रहा है. जिन्हें अलग-अलग वार्डों में रखा गया है. वहीं, डीएम मंगेश घिल्डियाल ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता मोहम्मद आरिफ खान को जनरल ओपीडी परिसर में खाली पड़े जगह पर टिनशेड बनाकर वार्डों की कमी पूरा करने के निर्देश दिए.
डीएम घिल्डियाल ने बताया कि श्रीदेव सुमन राजकीय संयुक्त अस्पताल में 80 ऑक्सीजन प्लांट बनाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब यहां पर 190 से 200 प्लांट बनाए जाएंगे. साथ ही टीबी अस्पताल को जनरल ओपीडी में तब्दील कर दिया गया है. वहां पर कुछ कार्य बाकी हैं, उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अस्पताल के निर्माणाधीन भवन को जल्द बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे जगह की कमी होने पर इस भवन को इस्तेमाल में लाया जा सके.