टिहरीः जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में सदस्यों ने पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्या रखी. जिसमें सड़कों की निविदाओं और कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए गए. लेकिन, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बैठक में हंगामा हो गया.
इस मौके पर विधायक धन सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अधिकारी अपने कार्यों में रुचि दिखाएं और जनता को गुमराह न करें.
पढ़ेंः अवैध प्लॉटिंग से जमकर चांदी काट रहे भू-माफिया, सरकार को लग रहा करोड़ों का चूना
इससे पहले बैठक शुरू होते ही पीएमजीएसवाई के अधिकारियों पर जिला पंचायत के कई सदस्य भड़क गए. उन पर क्षेत्रों में कार्यों की गुणवत्ता की अनदेखी करने का आरोप लगाया. इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की जो भी समस्याएं हैं, उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें. साथ ही जिला पंचायत जैसे महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारी अपने होमवर्क करके आएं और सदस्यों को संतुष्ट जवाब दें.