ETV Bharat / state

रानीचौरी में NGO की मनमानी, कोरोना अलर्ट के बाद भी छात्रों को दे रहा था ट्रेनिंग - ranichauri student training

प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर राज्य के लोगों को एक साथ एक स्थान पर एकत्रित न होने की एडवाइजरी जारी की है. उधर टिहरी जिले के रानीचौरा में एक एनजीओ की ओर से 70 से ज्यादा छात्रों को एक साथ एक कमरे में बैठा कर ट्रेनिंग दी जा रही थी. शिकायत के बाद प्रशासन ने ट्रेनिंग 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं.

Tehri news
कोरोना
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 5:02 PM IST

टिहरी: रानीचौरी में चल रहे एनजीओ की ओर से 70 से अधिक होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने वाले छात्रों को एक साथ ट्रेनिंग दी जा रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने खबर का संज्ञान लेते हुए संबंधित एनजीओ को 31 मार्च तक बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं.

ट्रेनिंग सेंटर को बंद करने के दिए गए निर्देश

दरअसल प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर राज्य के लोगों को एक साथ एक स्थान पर एकत्रित न होने की एडवाइजरी जारी की है. उधर टिहरी जिले के रानीचौरी में एक एनजीओ की ओर से 70 से ज्यादा छात्रों को एक साथ एक कमरे में बैठा कर ट्रेनिंग दी जा रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों, सिनेमाघरों और शॉपिंग मॉल्स को एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: 'रविवार को होगा जनता कर्फ्यू, कोई घर से न निकले'

एनजीओ चला रहे कर्मचारी का कहना है कि हमें प्रशासन की ओर से 31 मार्च तका छात्रावास बंद करने का अभी कोई आदेश नहीं मिला है. इस कारण छात्रावास को बिना आदेश के बंद नहीं किया जाएगा. साफ है कि एनजीओ ट्रेनिंग के नाम पर छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहा है. उधर जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए एनजीओ से रिपोर्ट मंगाकर ट्रेनिंग सेंटर को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए हैं.

टिहरी: रानीचौरी में चल रहे एनजीओ की ओर से 70 से अधिक होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने वाले छात्रों को एक साथ ट्रेनिंग दी जा रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने खबर का संज्ञान लेते हुए संबंधित एनजीओ को 31 मार्च तक बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं.

ट्रेनिंग सेंटर को बंद करने के दिए गए निर्देश

दरअसल प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर राज्य के लोगों को एक साथ एक स्थान पर एकत्रित न होने की एडवाइजरी जारी की है. उधर टिहरी जिले के रानीचौरी में एक एनजीओ की ओर से 70 से ज्यादा छात्रों को एक साथ एक कमरे में बैठा कर ट्रेनिंग दी जा रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों, सिनेमाघरों और शॉपिंग मॉल्स को एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: 'रविवार को होगा जनता कर्फ्यू, कोई घर से न निकले'

एनजीओ चला रहे कर्मचारी का कहना है कि हमें प्रशासन की ओर से 31 मार्च तका छात्रावास बंद करने का अभी कोई आदेश नहीं मिला है. इस कारण छात्रावास को बिना आदेश के बंद नहीं किया जाएगा. साफ है कि एनजीओ ट्रेनिंग के नाम पर छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहा है. उधर जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए एनजीओ से रिपोर्ट मंगाकर ट्रेनिंग सेंटर को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Mar 20, 2020, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.