टिहरी: जिले में देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने एक नई पहल की शुरुआत की है. जिसमें वे खुद की सैलरी से अपनी विधानसभा के हाईस्कूल व इंटर में टॉप करने वाले वच्चों को भारत दर्शन करवाएंगे.
इस संबंध में उन्होंने नई टिहरी स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि विधानसभा में जो बच्चे टॉप करेंगे, उनको हर साल वे अपने खर्च पर कहीं न कहीं भ्रमण करवाएंगे. ताकी बच्चों का मानसिक विकास हो सके और वे देश के बारे में जान सकें.
ये भी पढ़ें: NH-94 पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, दोनों ओर लगा लंबा जाम
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने हिमाचल की तर्ज पर एंबुलेंस लाने का प्रयास कर रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने सीएमओ से बात की है. जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी.