टिहरी: जिले में झील के ऊपर बन रहे डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य लॉकडाउन की वजह से रोक दिया गया था. मजदूर काम बंद होने के कारण घर चले गए थे. वहीं, अब जिन मजदूरों से काम करवाया जाना है, उन मजदूरों को राजस्थान से लाया जाना है. लेकिन लॉकडाउन के चलते राजस्थान से मजदूरों नहीं आ पा रहे हैं. अधिकारियों ने जिला प्रशासन से मजदूरों को लाने के लिए पास बनवाने की मांग की है.
दरअसल, डोबरा चांठी पुल का निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों ने टिहरी जिला प्रशासन से मजदूरों को टिहरी लाने के लिए पास बनवाने की अनुमति मांगी है, ताकि मजदूरों को राजस्थान से टिहरी लाया जा सके और डोबरा चांठी पुल का निर्माण शुरू हो सके. डोबरा चांठी पुल का मेस्टिक बिछाने का काम होना बाकी है और ये सिर्फ गर्मियों के सीजन में ही बिछाई जाती है. ऐसे में अगर जिला प्रशासन ने मजदूरों को लाने की अनुमति नहीं दी तो यहां मेस्टिक बिछाने का काम रुक जाएगा, जिससे पुल का काम 6 महीने आगे बढ़ाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत, नहाते समय हुआ हादसा
वहीं, उपजिलाधिकारी ने कहा, कि आवेदन आने के बाद अनुमति दे दी जाएगी. इसके अलावा अगर रेत, बजड़ी और लोहा बाहरी राज्यों से मंगाना है तो उसके लिए जिला प्रशासन के पास प्रार्थना पत्र देकर अनुमति लेनी होगी, जिसके लिए जिला प्रशासन तत्काल अनुमति देगा. साथ अन्य देशों से जो निर्माण सामग्री मंगानी है, उसके लिए भी अनुमति दी जाएगी.