धनौल्टी: थौलधार विकास खंड के एक मात्र राजकीय महाविद्यालय कमान्द में स्थापना के तीन साल बाद भवन बनने की आस जगी है. महाविद्यालय के भवन के प्रथम चरण का कार्य शुरू हो गया है. उम्मीद है कि एक साल से अंदर इस महाविद्यालय का भवन बनकर तैयार हो जाएगा.
गौरतलब है कि टिहरी बांध झील भराव के बाद टिहरी शहर एवं थौलधार विकास खण्ड को टिहरी से जोड़ने वाले ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के डूबने से बदले भूगोल से थौलधार विकास खण्ड अलग-थलग पड़ गया था. जिसके बाद उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र के बच्चों को 75 से 100 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी.
पढ़ें- ऋषिकेश में दो दिवसीय ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन, यहां कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जिसके कारण बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. बच्चों को उच्च शिक्षा मुहैया करवाने के लिए क्षेत्र की जनता लगभग डेढ़ दशक से महाविद्यालय खोलने की मांग कर रहे थे. लम्बे संघर्ष के बाद क्षेत्रीय जनता की मांग पर 2017 में कमान्द में राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत किया गया. तब से विद्यालय पंचायत घर एवं राइका कमान्द के दो कमरों में संचालित हो रहा है.
पढ़ें- टीकाकरण महाभियान: शैलेंद्र द्विवेदी को लगा पहला टीका, CM त्रिवेंद्र ने दी बधाई
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशान्त कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज भवन के लिए 3 करोड़ 15 लाख 69 हजार रुपये का बजट रखा गया है. जिसके प्रथम चरण के रूप में एक करोड़ छब्बीस लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं. कार्यदायी संस्था कृषि विपणन बोर्ड निर्माण इकाई द्वारा प्रथम चरण में भवन निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया है. संभवतः एक साल के अन्दर भवन बनकर तैयार हो जाएगा.