ETV Bharat / state

पुरोला विधायक राजकुमार की भाजपा में शामिल होने की चर्चा, कांग्रेस ने बताया अफवाह

पुरोला विधानसभा सीट से राजकुमार विधायक हैं. जिनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. हालांकि, इस मामले को लेकर कांग्रेस की तरफ से इन चर्चाओं का खंडन किया जा रहा है और इसे मात्र अफवाह बताया जा रहा है.

congress statement on mla rajkumar
congress statement on mla rajkumar
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 1:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में इनदिनों सियासत अपने चरम पर है. जहां कांग्रेस अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान राज्य और केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाने में लगी है. वहीं, बीजेपी चुपचाप कांग्रेस के घर में सेंधमारी में जुटी है. खबर है कि पुरोला से कांग्रेस विधायक रामकुमार जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि राजकुमार दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. वह लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में अपनी उपेक्षा से नाराज चल रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस ने अपने विधायक के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को अफवाह करार दिया है.

उत्तराखंड कांग्रेस को चुनावों से पहले बड़ा झटका लगने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पुरोला से विधायक राजकुमार भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. उधर, चर्चाएं हैं कि कांग्रेस विधायक दिल्ली में मौजूद है और जल्द भाजपा का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने इसे अफवाह करार दिया है.

कांग्रेस विधायक के बीजेपी में शामिल होने को बताया अफवाह.
बता दें कि पुरोला विधानसभा सीट से राजकुमार विधायक हैं. जिनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. हालांकि, इस मामले को लेकर कांग्रेस की तरफ से इन चर्चाओं का खंडन किया जा रहा है और इसे मात्र अफवाह बताया जा रहा है. वहीं, अभीतक इस पूरे मसले पर विधायक राजकुमार का कोई बयान सामने नहीं आया है.

पढ़ें- देर रात दून की सड़कों पर घोड़े पर सवार होकर निकले एसएसपी, बोले- मुझसे नहीं, खाकी से डरो!

सूत्रों की मानें तो पुरोला से विधायक राजकुमार पार्टी नेताओं से नाराज बताए जा रहे हैं और पार्टी में उपेक्षा के चलते ही उनके भाजपा में शामिल होनी की चर्चाएं जोरों पर हैं. खास बात यह है कि पुरोला से विधायक राजकुमार इससे पहले भाजपा में ही थे, जबकि भाजपा से टिकट नहीं मिलने के चलते उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की थी.

देहरादून: उत्तराखंड में इनदिनों सियासत अपने चरम पर है. जहां कांग्रेस अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान राज्य और केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाने में लगी है. वहीं, बीजेपी चुपचाप कांग्रेस के घर में सेंधमारी में जुटी है. खबर है कि पुरोला से कांग्रेस विधायक रामकुमार जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि राजकुमार दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. वह लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में अपनी उपेक्षा से नाराज चल रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस ने अपने विधायक के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को अफवाह करार दिया है.

उत्तराखंड कांग्रेस को चुनावों से पहले बड़ा झटका लगने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पुरोला से विधायक राजकुमार भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. उधर, चर्चाएं हैं कि कांग्रेस विधायक दिल्ली में मौजूद है और जल्द भाजपा का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने इसे अफवाह करार दिया है.

कांग्रेस विधायक के बीजेपी में शामिल होने को बताया अफवाह.
बता दें कि पुरोला विधानसभा सीट से राजकुमार विधायक हैं. जिनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. हालांकि, इस मामले को लेकर कांग्रेस की तरफ से इन चर्चाओं का खंडन किया जा रहा है और इसे मात्र अफवाह बताया जा रहा है. वहीं, अभीतक इस पूरे मसले पर विधायक राजकुमार का कोई बयान सामने नहीं आया है.

पढ़ें- देर रात दून की सड़कों पर घोड़े पर सवार होकर निकले एसएसपी, बोले- मुझसे नहीं, खाकी से डरो!

सूत्रों की मानें तो पुरोला से विधायक राजकुमार पार्टी नेताओं से नाराज बताए जा रहे हैं और पार्टी में उपेक्षा के चलते ही उनके भाजपा में शामिल होनी की चर्चाएं जोरों पर हैं. खास बात यह है कि पुरोला से विधायक राजकुमार इससे पहले भाजपा में ही थे, जबकि भाजपा से टिकट नहीं मिलने के चलते उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.