धनौल्टी: मैक्स दुर्घटना में मृतकों और घायलों के परिजनों की मदद के लिए कांग्रेस ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है. आज जिला अस्पताल बौराड़ी में कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट घायलों से मिलने से पहुंचे. जहां घायलों के परिजनों ने उनसे आर्थिक मदद दिलाने की बात कही. गौरतलब है कि 6 मार्च को ज्वारना-बंगियाल मार्ग पर देवीधार के पास मैक्स खाई में गिर गई थी. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी और 4 लोग घायल हो गए थे.
वहीं, दुर्घटना में शासन प्रशासन द्वारा अभी तक मृतकों और घायलों के परिजनों को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है. वहीं, हादसे के शिकार सभी लोग गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में जब कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट जिला अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे तो लोगों ने उनसे सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने की बात की.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, धनौल्टी के पास खाई में गिरी मैक्स, 6 की मौत
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि दुर्घटना में मृतकों एवं घायलों के परिवार बेहद गरीब हैं. ऐसे में सरकार को इनके परिजनों को मुआवजा देना चाहिए.