टिहरी/प्रतापनगर/लक्सर: अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण में हर व्यक्ति अपनी भागादारी निभा सके, इसके लिए उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में शोभा यात्रा और रैली निकालकर एक अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को टिहरी, प्रतापनगर और लक्सर में श्री राम मंदिर की शोभा यात्रा निकाली गई.
प्रतापनगर में स्थानीय लोगों ने डोबरा चांठी पुल से प्रताप नगर के केंद्र बिंदु लंबागांव मुख्य बाजार तक श्री राम मंदिर रथ शोभा यात्रा निकाली. जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा में किया प्रतिभाग. आरएसएस के स्वयंसेवक जगमोहन सिंह धर्मपाल व बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष जयेंद्र ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर घर से मंदिर निर्माण में अपनी भागीदारी करना है. राम मंदिर करोड़ों भारतीयों की आस्था का केंद्र है और इसमें हर भारतीय का सहयोग होना चाहिए.
पढ़ें- देहरादून और हरिद्वार के 40 सरकारी भवन बने ग्रीन बिल्डिंग, बचेगी बिजली
टिहरी में निकाली गई शोभा यात्रा
भगवान श्री राम की तपस्थली देवप्रयाग में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए नगर भर में शोभा यात्रा निकाली गई. तीर्थ नगरी के प्रत्येक घर से श्री राम मंदिर निर्माण में योगदान करने की अपील की गयी.
लक्सर में निधि समर्पण अभियान
अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर लक्सर नगर में निधि समर्पण अभियान के तहत धन संग्रह करने की अपील की हैं. अरविंद अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बने सके इसके लिए सैकड़ों हिंदुओं ने बलिदान दिया है. अब भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण होना शुरू हो गया है. जिसके लिए पंद्रह जनवरी से पांच फरवरी तक भाजपा के कार्यकरता घर घर जाकर मंदिर निर्माण के लिए धन इकट्ठा करने का काम करेंगे.