ETV Bharat / state

टिहरी झील महोत्सव की शुरुआत, हर साल बसंत पंचमी पर होगा आयोजन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी झील महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर कई लोग उपस्थित रहे. सीएम ने घोषणा करते हुये कहा कि अब हर साल बसंत पंचमी पर टिहरी झील महोत्सव आयोजित किया जाएगा.

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:03 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 1:55 PM IST

tehri lake festival
tehri lake festival

टिहरीः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोटी कॉलोनी में टिहरी झील महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने देव डोलियों के दर्शन करते हुए चमोली आपदा में मृतकों की शांति के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि झील महोत्सव से टिहरी और उत्तराखंड के पर्यटन को नई दिशा मिलेगी. सीएम ने घोषणा करते हुये कहा कि अब हर साल बसंत पंचमी पर टिहरी झील महोत्सव आयोजित किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने मेले का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

टिहरी झील महोत्सव में सेना, बीएसएफ, आईटीबीपी के जवान साहसिक खेलों में करतब दिखाएंगे. अगले साल महोत्सव को और भव्य किया जाएगा. इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक विजय पंवार, डॉ धन सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी आदि मौजूद थे. हालांकि, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे.

इससे पहले मेले में एडवेंचर गतिविधियों के लिए आईटीबीपी और सेना के जवानों ने पूर्वाभ्यास किया था. वहीं, टिहरी प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कोटी कॉलोनी में शुरू होने वाले टिहरी झील महोत्सव की तैयारियों का जायजा भी लिया. उन्होंने कहा झील महोत्सव के आयोजन के पीछे टिहरी को विश्व स्तरीय साहसिक पर्यटन गंतव्य बनाना है.

पढ़ेंः विकासनगर में खुदाई के दौरान मिली ब्राह्मी लिपि में लिखी ईंट, जांच में जुटा पुरातत्व विभाग

गौर हो कि मेला स्थल पर पहाड़ी शैली के घर देखने के लिए बाहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. साहसिक खेलों की तैयारियों के तहत आईटीबीपी और बीएसएफ के जवानों ने हॉट एयर बलून, पैरा-ग्लाइडिंग और पैरा जंपिंग का पूर्वाभ्यास किया है.

टिहरीः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोटी कॉलोनी में टिहरी झील महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने देव डोलियों के दर्शन करते हुए चमोली आपदा में मृतकों की शांति के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि झील महोत्सव से टिहरी और उत्तराखंड के पर्यटन को नई दिशा मिलेगी. सीएम ने घोषणा करते हुये कहा कि अब हर साल बसंत पंचमी पर टिहरी झील महोत्सव आयोजित किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने मेले का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

टिहरी झील महोत्सव में सेना, बीएसएफ, आईटीबीपी के जवान साहसिक खेलों में करतब दिखाएंगे. अगले साल महोत्सव को और भव्य किया जाएगा. इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक विजय पंवार, डॉ धन सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी आदि मौजूद थे. हालांकि, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे.

इससे पहले मेले में एडवेंचर गतिविधियों के लिए आईटीबीपी और सेना के जवानों ने पूर्वाभ्यास किया था. वहीं, टिहरी प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कोटी कॉलोनी में शुरू होने वाले टिहरी झील महोत्सव की तैयारियों का जायजा भी लिया. उन्होंने कहा झील महोत्सव के आयोजन के पीछे टिहरी को विश्व स्तरीय साहसिक पर्यटन गंतव्य बनाना है.

पढ़ेंः विकासनगर में खुदाई के दौरान मिली ब्राह्मी लिपि में लिखी ईंट, जांच में जुटा पुरातत्व विभाग

गौर हो कि मेला स्थल पर पहाड़ी शैली के घर देखने के लिए बाहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. साहसिक खेलों की तैयारियों के तहत आईटीबीपी और बीएसएफ के जवानों ने हॉट एयर बलून, पैरा-ग्लाइडिंग और पैरा जंपिंग का पूर्वाभ्यास किया है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.