देवप्रयाग: दशरथ डांडा पर्वत पर बादल फटने से हुई भारी तबाही के बाद आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मौके पर पहुंचे. मुख्यमंत्री करीब 11 बजे सुबह आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों का हाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिया.
इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को प्रभावितों को अनुमन्य सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक विनोद कंडारी, जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव और एसएसपी भी मौजूद रहीं.
पढ़ें: उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटने से भारी तबाही
देवप्रयाग में मंगलवार को दशरथ डांडा पर्वत नामक स्थान पर बादल फटने से आए भारी तबाही हुई. जलभराव के कारण थाना देवप्रयाग कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत शांति बाजार और बोंठ गांव में बड़े-बड़े बोल्डरों और पानी में आए मलबे से 12 दुकान, एक बैंक, नगर पालिक भवन और आईटीआई के भवन को नुकसान पहुंचा है. वहीं, बोंठ गांव में तीन आवासीय मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. गनीमत यह रही कि तीनों मकान खाली थे. इसके साथ ही इलाके की पेयजल लाइन और सड़कें भी टूट गईं हैं.