टिहरी: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उत्तराखंड के दौरे पर हैं. अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान सोमवार 6 मार्च को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी टिहरी गढ़वाल पहुंचे, जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनसे मुलाकात की और उनका स्वागत किया. टिहरी में ऑलवेदर रोड, देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे समेत कई अन्य प्रोजेक्ट पर दोनों ने विस्तार से चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने उत्तराखंड के जुड़े कई मुद्दों को भी रखा, जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सहमति जताई है.
मुख्यमंत्री ने देहरादून-दिल्ली एलीवेटड रोड के निर्माण में तेजी लाये जाने पर नितिन गडकरी का अभार व्यक्त किया. गौर हो कि ऋषिकेश परमार्थ निकेतन आश्रम के दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया था कि, देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का अधिकांश काम पूरा हो चुका है. एक जनवरी 2024 तक देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे सभी के लिए खोल दिया जाएगा. देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे बनने के बाद देहरादून से दिल्ली का समय घटकर 2.30 घंटे हो जाएगा. अभी दिल्ली से देहरादून के बीच करीब 250 किमी का सफर तय करने में 6 से सात घंटे लगते है, लेकिन देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे से ये सफर मात्र 2.30 घंटे में हो जाएगा.
-
आज टिहरी में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी से भेंट की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस अवसर पर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर तीव्र गति से संचालित कार्य हेतु उनका आभार प्रकट किया। साथ ही देहरादून-टिहरी टनल पर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के लिए अनुरोध किया। pic.twitter.com/VeUaN7L1oa
">आज टिहरी में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी से भेंट की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 6, 2023
इस अवसर पर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर तीव्र गति से संचालित कार्य हेतु उनका आभार प्रकट किया। साथ ही देहरादून-टिहरी टनल पर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के लिए अनुरोध किया। pic.twitter.com/VeUaN7L1oaआज टिहरी में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी से भेंट की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 6, 2023
इस अवसर पर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर तीव्र गति से संचालित कार्य हेतु उनका आभार प्रकट किया। साथ ही देहरादून-टिहरी टनल पर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के लिए अनुरोध किया। pic.twitter.com/VeUaN7L1oa
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से देहरादून-टिहरी टनल के निर्माण की डीपीआर में भी शीघ्रता की अपेक्षा की. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्र गडकरी से राज्य में राज्य एवं राष्ट्रीय मार्गों के निर्माण आदि के सम्बन्ध में चर्चा की. मुख्यमंत्री ने गडकरी से राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गये प्रस्तावों को भी मंजूरी दिये जाने का अनुरोध किया.
पढ़ें-- Nitin Gadkari in Haridwar: देर रात हरिद्वार पहुंचे नितिन गडकरी, हाईवे निर्माण कार्य का लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने गडकरी को अवगत कराया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 6 राज्य मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी थी, जिसकी स्वीकृति भारत सरकार से अद्यतन प्रतीक्षित है, इन राजमार्गों में खैरना-रानीखेत, बुआखाल-देवप्रयाग, देवप्रयाग-गजा-खाड़ी, पाण्डुखाल-नागचुलाखाल-बैजरों, बिहारीगढ़-रोशनाबाद, लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-मोहन-रानीखेत शामिल है.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मसूरी की महत्वपूर्ण 02-लेन टनल परियोजना के कार्यों हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है. इस परियोजना के प्रथम चरण के सभी कार्यों को लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड की राष्ट्रीय राजमार्ग खंड द्वारा प्रभावी तरीके एवं समयबद्धता के साथ किया जा रहा है. यह परियोजना लगभग दो हजार करोड़ की है. परियोजना का कार्य उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग को प्राप्त होने पर राज्य सरकार को एजेन्सी चार्जेज के फलस्वरूप लगभग 60 करोड़ प्राप्त होंगे.
उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा चारधाम परियोजना के अधिकांश भाग का कार्य, राज्य में फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य, टनल निर्माण कार्य समयान्तर्गत एवं दक्षता से किये गये है. मसूरी टनल का कार्य उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग को आवंटित किये जाने का भी मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी जाने वाले पर्यटक देहरादून शहर से होते हुए ही मसूरी जाते हैं, जिस कारण शहर में वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. देहरादून रिंग रोड का कार्य एनएचएआई द्वारा किया जा रहा है. एनएचएआई द्वारा संरेखण (alignment) के अंतिमीकरण और डीपीआर गठन की कार्रवाई की जा रही है. यह कार्य एनएचओ के अन्तर्गत स्वीकृति हेतु सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार में विचाराधीन है.
बता दें कि टिहरी से पहले नितिन गडकरी ने हरिद्वार और ऋषिकेश में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. ऋषिकेश में नितिन गडकरी परिवार संग परमार्थ निकेतन में रुके थे. यहां पर उनसे ऋषिकेश के विधायक और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुलाकात की थी. बता दें कि नितिन गडकरी चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं.
पढ़ें- UP Uttarakhand Highway: यूपी से लगे इन मार्गों की सुधरने वाली है दशा, केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने जारी की धनराशि
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑलवेदर रोड परियोजना साल भर चारधाम यात्रा को संभव बनाएगी. चारधाम यात्रा वर्तमान में छह महीने चलती है, लेकिन बार ऑलवेदर रोड परियोजना पूरी हो जाने के श्रद्धालु साल भर उत्तराखंड में मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि केदारनाथ रोपवे परियोजना का काम भी शुरू हो गया है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2022 में किया था. 11,500 फीट की ऊंचाई पर दुनिया का सबसे लंबा 12.97 किमी रोपवे सोनप्रयाग से हिमालय के मंदिर तक जाएगा.
(इनपुट PTI)