टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी झील में चल रही बोट व्यवसायियों को बड़ी राहत दी है. टिहरी झील के अंतर्गत कुल 93 बोट संचालकों को ₹10000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. पर्यटन विभाग में पंजीकृत और लाइसेंस नवीनीकरण शुल्क से छूट भी प्रदान की जाएगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा टिहरी झील के अंतर्गत कुल 93 बोट संचालकों को ₹10000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. पर्यटन विभाग में पंजीकृत और लाइसेंस नवीनीकरण शुल्क से छूट प्रदान की जाएगी. जिसमें 600 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा. 301 पंजीकृत राफ्टिंग एवं एयरोस्पोर्ट्स सेवा प्रदाताओं को लाइसेंस नवीनीकरण शुल्क में छूट दी जाएगी.
पढ़ें- उत्तरकाशी आपदा में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा, CM का ऐलान
टिहरी झील में लगभग 98 बोट संचालकों को नवीनीकरण में वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु नवीनीकरण शुल्क से छूट प्रदान की जाएगी. परिवहन विभाग के अंतर्गत सार्वजनिक से वाहनो के चालक, परिचालक ,क्लीनर को 2000 की मासिक दर से कुल छ महीने तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इससे 103235 लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त होगा.