टिहरीः कंगसाली हादसे के बाद पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने मामले को लेकर जिलाधिकारी वी. षणमुगम से मुलाकात की. इस दौरान परिजनों ने स्कूल संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया. साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की. कंगसाली के सरकारी स्कूल में अच्छे शिक्षक नियुक्त करने को भी कहा. वहीं, ग्रामीणों ने सात दिन के भीतर उनकी मांगें पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
गौर हो कि बीते 6 अगस्त को कंगसाली के पास स्कूली मैक्स हादसे में दस बच्चों की मौत हो गई थी. जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका एम्स समेत अन्य अस्पतालों में इलाज जारी है. इसी कड़ी में कंगसाली गांव के मृत बच्चों के परिजनों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम डॉ. वी षणमुगम से वार्ता की. इस दौरान ग्रामीणों ने एंजेल इंटरनेशनल स्कूल की संचालक के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया.
ये भी पढे़ंः चंपावतः NH 9 से गुजर रही कार पर गिरा भारी बोल्डर, 6 लोग घायल
साथ ही ग्रामीणों ने डीएम से प्रतापनगर में एक रेस्क्यू टीम हर समय तैनात करने, प्रतापनगर की सभी सड़कों पर क्रास बैरियर लगाने और मदन नेगी क्षेत्र में 108 सेवा एंबुलेंस तैनात करने की भी मांग की. जिसपर डीएम ने ग्रामीणों की मांग पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि बिना मान्यता के संचालित हो रही एंजेल इंटरनेशनल स्कूल के मानकों की अनदेखी के कारण ही दस बच्चों की मौत हुई है. अभिभावकों ने स्कूल संचालक पर बिना उनकी जानकारी के मैक्स वाहन स्कूली बच्चों को लाने ले जाने के लिए लगाए जाने का भी आरोप लगाया है.
वहीं, कोतवाली प्रभारी चंदन सिंह चौहान ने बताया कि में स्कूल संचालिका अमिता नौटियाल और उनके पति अनिल नौटियाल के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.