टिहरी : टिहरी-घनसाली से ऋषिकेश जाते वक्त पलास्डा में एक बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई. घटना के दौरान बस चालक को मामूली चोटें आई. जिसके बाद स्थानीय लोग बस चालक को पास के अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा बस चालक को छुट्टी दे दी गई.
बता दें कि कुंजापुरी ट्रेवल्स की बस संख्या यूके 12 पी बी 1137 टिहरी-घनसाली से ऋषिकेश जाते वक्त नरेंद्रनगर के पलास्डा़ में पलट गई. गनीमत रही कि बस में सिर्फ चालक ही था. वहीं, बस टिहरी जिले के प्रवासी मजदूरोंं को छोड़ने के लिए घनसाली गई थी. प्रवासी मजदूरों को छोड़कर वापस आते समय बस नरेंद्रनगर के पास सड़क पर बड़े-बड़े गड्डे होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान बस चालक को मामूली चोटें आई.
ये भी पढ़ें: DM पर दोहरे मापदंड का आरोप, BJP MLA धन सिंह ने आपदा प्रबंधन सचिव को लिखा पत्र
घटिया निर्माण कार्य के कारण ऑल वेदर रोड पर कई जगह डामर उखडी़ है. ऑल वेदर रोड कंपनी ने ऐसी जगह पर गड्ढे और बड़े कर दिए हैं, लेकिन गड्डों को भरा नहीं. जिससे लगातार दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा रोड के गड्ढों को भरने की मांग लगातार की जा रही है.