टिहरीः भारत संचार निगम लिमिटेड में कार्यरत कैजुअल कर्मचारी वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से शीघ्र बकाया वेतन भुगतान की मांग की. साथ ही जल्द मांग पूरी न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी.
कर्मचारियों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीएसएनएल घाटे का बहाना बनाकर कर्मचारियों को हटाने की साजिश कर रहा है. जबकि 25 साल कर्मचारियों को काम करते हो गए हैं. वहीं, अब अचानक इन्हें हटाने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही दस महीने से वेतन तक नहीं दिया गया. फिर भी कर्मचारी अपनी सेवायें लगातार दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्राः केदार यात्रा में जमकर बरसा धन, 4 अरब से अधिक का हुआ कारोबार
जिसके चलते 124 कर्मचारियों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है और चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही दस महीने का वेतन नहीं दिया गया, तो आने वाले समय में दूरसंचार की सारी सुविधाएं ठप कर दी जाएंगी. जिसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी.
वहीं, दूरसंचार विभाग के अधिकारी बलवन्त सिंह नेगी ने बताया कि दूरसंचार विभाग घाटे में चल रहा है, जिस कारण उच्च अधिकारियों ने कर्मचारियों को काम करने के आदेश दिए हैं और दस महीने के वेतन की मांग के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. जैसे ही धन मिलेगा वैसे ही वेतन दे दिया जाऐगा.