टिहरी: दो दिन से लापता ड्राइवर का शव टिहरी झील किनारे खाई से बरामद हुआ है. ग्राम प्रधान ओखला के दिनेश रावत ने पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव के चतर सिंह 27 तारीख को अपने निजी वाहन से डोबरा गया हुआ था और वापस नहीं आया. जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी.
ये भी पढ़ें: National Family Health Survey: पुरुष ही नहीं उत्तराखंड में महिलाएं भी हैं नशे की आदी, बागेश्वर सबसे आगे
पुलिस के द्वारा चतर सिंह की खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि एक गाड़ी मोटना एवं नकोट के बीच गहरी खाई में गिरी है और मलबे में चतर सिंह का शव पड़ा था. मौके पर पहुंचे महिपाल सिंह रावत ने बताया कि वाहन रोड से करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा पड़ा था और ड्राइवर का शव झाड़ियों में पड़ा था. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव को ऊपर लाया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र लमगांव चांद भेजा गया है.