ETV Bharat / state

सीएम की घोषणा के बाद टैकिंग मार्ग की बदलेगी सूरत, क्षेत्र में सैलानियों की बढ़ेगी आमद - Tehri News Updates

जौनपुर विकासखंड के बाटाघाट-कांडाजाख पैदल ट्रैकिंग मार्ग के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कर दी है. इसका निर्माण एक हफ्ते के भीतर शुरू हो जाएगा.

Dhanaulti Hindi News
Dhanaulti Hindi News
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 11:03 AM IST

धनौल्टी: पहाड़ों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने जौनपुर विकासखंड के बाटाघाट-कांडाजाख पैदल मार्ग के निर्माण की घोषणा की है. जिसके बनने के बाद यहां के लोगों को इस क्षेत्र में पर्यटन बढ़ने की उम्मीद नजर आने लगी है.

धनौल्टी में 10 लाख रुपये से बनेगा पैदल ट्रैक.

यूं तो कांडाजाख को प्रकृति ने सुन्दर रूप दिया है, जिसको यहां के युवाओं के द्वारा प्रयास से धनौल्टी की तर्ज पर इको पार्क बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मसूरी से कुछ दूरी पर स्थित बाटाघाट से सात किलोमीटर दूर स्थिति कांडाजाख एक बडे़ ही रमणीक स्थान पर बसा है. यहां का शांत वातावरण न केवल भारत बल्कि विदेशी सैलानियों की भी पंसदीदा जगह है. मसूरी के पास होने से यहां समय-समय पर विदेशी पर्यटक पहुंचकर योगाभ्यास भी करते हैं. यहां के लोगों की मांग थी कि सरकार कांडाजाख को भी धनौल्टी व अन्य पर्यटक स्थलों की तरह विकसित करें.

पढ़ें-कोरोना: फिनलैंड से लौटे FRI के 62 ट्रेनी अफसरों का लिया गया ब्लड सैंपल, 4 संदिग्ध

लोगों की मांग को ध्यान में रखेत हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाटाघाट (चौकीधार) से कांडाजाख तक 7 किलोमीटर पैदल मार्ग में मरम्मत व जीर्णोद्धार के आदेश जारी कर दिए है. इस संबंध में जौनपुर रेंज के आरओ अनूप राणा ने बताया कि ठेकेदार को इस काम को एक सप्ताह में शुरू करने के निर्देश दिए गये हैं. उन्होंने बताया कि 10 लाख रुपये की लागत से ट्रैक का निर्माण किया जाएगा.

धनौल्टी: पहाड़ों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने जौनपुर विकासखंड के बाटाघाट-कांडाजाख पैदल मार्ग के निर्माण की घोषणा की है. जिसके बनने के बाद यहां के लोगों को इस क्षेत्र में पर्यटन बढ़ने की उम्मीद नजर आने लगी है.

धनौल्टी में 10 लाख रुपये से बनेगा पैदल ट्रैक.

यूं तो कांडाजाख को प्रकृति ने सुन्दर रूप दिया है, जिसको यहां के युवाओं के द्वारा प्रयास से धनौल्टी की तर्ज पर इको पार्क बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मसूरी से कुछ दूरी पर स्थित बाटाघाट से सात किलोमीटर दूर स्थिति कांडाजाख एक बडे़ ही रमणीक स्थान पर बसा है. यहां का शांत वातावरण न केवल भारत बल्कि विदेशी सैलानियों की भी पंसदीदा जगह है. मसूरी के पास होने से यहां समय-समय पर विदेशी पर्यटक पहुंचकर योगाभ्यास भी करते हैं. यहां के लोगों की मांग थी कि सरकार कांडाजाख को भी धनौल्टी व अन्य पर्यटक स्थलों की तरह विकसित करें.

पढ़ें-कोरोना: फिनलैंड से लौटे FRI के 62 ट्रेनी अफसरों का लिया गया ब्लड सैंपल, 4 संदिग्ध

लोगों की मांग को ध्यान में रखेत हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाटाघाट (चौकीधार) से कांडाजाख तक 7 किलोमीटर पैदल मार्ग में मरम्मत व जीर्णोद्धार के आदेश जारी कर दिए है. इस संबंध में जौनपुर रेंज के आरओ अनूप राणा ने बताया कि ठेकेदार को इस काम को एक सप्ताह में शुरू करने के निर्देश दिए गये हैं. उन्होंने बताया कि 10 लाख रुपये की लागत से ट्रैक का निर्माण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.