टिहरी: जिले के विकासखंड थौलधार के जसपुर गांव की अंशु खंडूड़ी सेना में अधिकारी बन गई हैं. अंशु खंडूड़ी भारतीय सेना की मिलिट्री नर्सिंग कोर में लेफ्टिनेंट बनी हैं. अंशु की इस उपलब्धि से उनके परिजन काफी खुश हैं. अंशु के घर पर आज बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
गुरुवार को हुई पासिंग आउट परेड में अंशु भारतीय सेना में शामिल हुईं. बेटी की इस कामयाबी पर परिवार सहित क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है. अंशु खंडूड़ी के पिता कामेश्वर प्रसाद खंडूड़ी आईटीबीपी में एसआई के पद पर तैनात हैं. अंशु की मां लक्ष्मी देवी खंडूड़ी गृहणी हैं. अशु खंडूड़ी के एक बड़े भाई व एक छोटी बहन है.
पढ़ें- चारधाम के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित, पहले गंगोत्री, अंत में बंद होंगे बदरीनाथ के द्वार
अंशु की प्राइमरी से माध्यमिक तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी सीमा द्वार देहरादून में हुई है. उन्होंने 2016 में डीएवी पीजी कॉलेज से बीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की. शुरू से ही सेना में जाने का जज्बा उन्हें इस पद तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध हुआ.
पढ़ें- 22 नवंबर को बंद होंगे द्वितीय केदार श्री मध्यमहेश्वर के कपाट, तुंगनाथ के 30 अक्टूबर को
अंशु के चाचा राज्य आन्दोलनकारी राम लाल खंडूड़ी व अंशु के दादा-दादी घनानंद खंडूड़ी और अनुसूया देवी गांव में ही रहते हैं. साथ ही परिवार का भी गांव लगातार आना-जाना रहता है.
पढ़ें- लखीमपुर खीरी कांड का हुआ सीन रिक्रिएशन, घटनास्थल पर मौजूद जांच एजेंसियां
बताया गया कि गुरुवार शाम को देहरादून के नथुवावाला स्थित उनके घर पर उनकी छोटी बहन उर्वशी की मेहंदी थी. शुक्रवार रात उनकी बारात आएगी. जिसके चलते उनके माता-पिता और अन्य परिजन पीओपी में शामिल नहीं हो पाए.