ETV Bharat / state

एके घिल्डियाल बने कोटेश्वर बांध परियोजना के महाप्रबंधक - Koteshwar Hydro Electric Project

कोटेश्वर बांध परियोजना को नया महाप्रबंधक मिल गया है. THDC इंडिया लिमिटेड के प्रबंधन ने एके घिल्डियाल को नया महाप्रबंधक नियुक्त किया है.

ak-ghildiyal
एके घिल्डियाल
author img

By

Published : May 7, 2021, 11:40 AM IST

टिहरी: एके घिल्डियाल को टीएचडीसी इंडिया लि. प्रबंधन तंत्र ने कोटेश्वर बांध परियोजना का महाप्रबंधक नियुक्त किया है. घिल्डियाल इससे पूर्व कोटेश्वर बांध परियोजना में ओ एंड एम विभाग में अपर महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने अब तक विद्युत, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं.
कोटेश्वर बांध परियोजना के जन संपर्क विभाग के डीजीएम आरडी ममगाईं ने बताया कि एके घिल्डियाल को परियोजना के महाप्रबंधक की अहम जिम्मेदारी मिली है. इससे पूर्व उन्होंने टिहरी बांध परियोजना के अलावा काॅरपोरेट कार्यालय में भी कार्य किया है. विद्युत के क्षेत्र में उनका 30 सालों का अनुभव है.

बता दें कि कोटेश्वर हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना 400 मेगावाट क्षमता वाली परियोजना है. ये टिहरी बांध से 22 किमी डाउन स्ट्रीम में स्थित है. परियोजना में 97.5 मीटर ऊंचा कंक्रीट ग्रेविटी बांध जिसमें 100 मेगावाट क्षमता वाली फ्रांसिस टरबाइन की चार यूनिटों का सतही विद्युत गृह शामिल है. परियोजना प्रतिदिन न्यूनतम स्टोरेज वाली रन ऑफ द रिवर परियोजना है.

ये भी पढ़ें: यूके सक्सेना बने टीएचडीसी टिहरी कॉम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक

परियोजना से वार्षिक ऊर्जा उत्पादन 1154.82 मिलियन यूनिट होता है. टीएचडीसी इंडिया की यह परियोजना मार्च 2012 से पूरी तरह से विद्युत उत्पादन कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रही है. परियोजना से अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें जीएम बनने पर बधाई दी है.

टिहरी: एके घिल्डियाल को टीएचडीसी इंडिया लि. प्रबंधन तंत्र ने कोटेश्वर बांध परियोजना का महाप्रबंधक नियुक्त किया है. घिल्डियाल इससे पूर्व कोटेश्वर बांध परियोजना में ओ एंड एम विभाग में अपर महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने अब तक विद्युत, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं.
कोटेश्वर बांध परियोजना के जन संपर्क विभाग के डीजीएम आरडी ममगाईं ने बताया कि एके घिल्डियाल को परियोजना के महाप्रबंधक की अहम जिम्मेदारी मिली है. इससे पूर्व उन्होंने टिहरी बांध परियोजना के अलावा काॅरपोरेट कार्यालय में भी कार्य किया है. विद्युत के क्षेत्र में उनका 30 सालों का अनुभव है.

बता दें कि कोटेश्वर हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना 400 मेगावाट क्षमता वाली परियोजना है. ये टिहरी बांध से 22 किमी डाउन स्ट्रीम में स्थित है. परियोजना में 97.5 मीटर ऊंचा कंक्रीट ग्रेविटी बांध जिसमें 100 मेगावाट क्षमता वाली फ्रांसिस टरबाइन की चार यूनिटों का सतही विद्युत गृह शामिल है. परियोजना प्रतिदिन न्यूनतम स्टोरेज वाली रन ऑफ द रिवर परियोजना है.

ये भी पढ़ें: यूके सक्सेना बने टीएचडीसी टिहरी कॉम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक

परियोजना से वार्षिक ऊर्जा उत्पादन 1154.82 मिलियन यूनिट होता है. टीएचडीसी इंडिया की यह परियोजना मार्च 2012 से पूरी तरह से विद्युत उत्पादन कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रही है. परियोजना से अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें जीएम बनने पर बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.