ETV Bharat / state

कोरोना पर प्रभारी मंत्री की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - टिहरी हिंदी समाचार

नरेंद्रनगर स्थित नगर पालिका टाउनहॉल में प्रदेश के कृषि मंत्री ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Tehri
प्रदेश के कृषि मंत्री ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : May 3, 2021, 8:02 PM IST

टिहरी: सोमवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर स्थित नगर पालिका टाउनहॉल में राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस और विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को कोरोना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारयों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशासन के सभी आलाधिकारियों की पहली प्राथमिकता है कि वो आम आदमी का जीवन बचाए. इसलिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारी अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें. उन्होंने ये अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया कि विभिन्न राज्यों से वापस लौट रहे प्रवासियों को उनके दायित्वों के प्रति जागरूक किया जाए.

ये भी पढ़ें: CM की सख्ती का असर, हफ्ते भर में दूर होगी बेड और ऑक्सीजन की समस्या

वहीं, उन्होंने श्री देव सुमन संयुक्त चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का संचालन ना होने और अस्पताल से कोरोना मरीजों के फरार होने जैसी घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त की है. कृषि मंत्री ने प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल नेगी को हिदायत देते हुए कहा कि वह अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के दायित्व निर्धारित कर उनसे ठीक से काम करने को कहें.

ये भी पढ़ें: ऑक्सीमीटर की गलत रीडिंग पर भड़के हरक सिंह रावत, अधिकारियों की लगाई क्लास

वहीं, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए. उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शादी समारोह स्थलों के औचक निरीक्षण किया जाए. कोरोना की गाइडलाइन के तहत शादी समारोह स्थलों पर ज्यादा लोगों को भीड़ एकत्र ना होने दें.

टिहरी: सोमवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर स्थित नगर पालिका टाउनहॉल में राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस और विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को कोरोना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारयों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशासन के सभी आलाधिकारियों की पहली प्राथमिकता है कि वो आम आदमी का जीवन बचाए. इसलिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारी अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें. उन्होंने ये अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया कि विभिन्न राज्यों से वापस लौट रहे प्रवासियों को उनके दायित्वों के प्रति जागरूक किया जाए.

ये भी पढ़ें: CM की सख्ती का असर, हफ्ते भर में दूर होगी बेड और ऑक्सीजन की समस्या

वहीं, उन्होंने श्री देव सुमन संयुक्त चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का संचालन ना होने और अस्पताल से कोरोना मरीजों के फरार होने जैसी घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त की है. कृषि मंत्री ने प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल नेगी को हिदायत देते हुए कहा कि वह अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के दायित्व निर्धारित कर उनसे ठीक से काम करने को कहें.

ये भी पढ़ें: ऑक्सीमीटर की गलत रीडिंग पर भड़के हरक सिंह रावत, अधिकारियों की लगाई क्लास

वहीं, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए. उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शादी समारोह स्थलों के औचक निरीक्षण किया जाए. कोरोना की गाइडलाइन के तहत शादी समारोह स्थलों पर ज्यादा लोगों को भीड़ एकत्र ना होने दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.