श्रीनगर: कीर्तिनगर क्षेत्र के बडियारगढ़ रोड के धधि घंडियाल मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से श्रीकोट अस्पताल पहुंचाया गया है. कीर्तिनगर पुलिस व 108 सेवा मौके के लिए रवाना हो गई है.
कीर्तिनगर ब्लॉक के काकड़ा के समीप जॉल बैंड धधि घंडियाल पटवारी क्षेत्र में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को रेस्क्यू कर बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार शिफ्ट कार यूए 07 L 7116 में सवार 5 लोग दिल्ली से कीर्ति नगर होते हुए ग्राम खरगेट जनपद रुद्रप्रयाग जा रही थे, लेकिन काकड़ बैंड के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में सवार विकास पुत्र प्रदीप पवार, मनोज पुत्र त्रिलोक सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि विनोद पुत्र सुखचैन सिंह, अंकित पुत्र जगदीश पंवार, मनीष पुत्र सभी निवासी ग्राम खरगेट जनपद रुद्रप्रयाग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए बेस अस्पताल लाया गया.
उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर रज्जा अब्बास ने बताया कि घटना होने के कारणों का पता नहीं चल सका है, घायलों का इलाज बेस अस्पताल में जारी है.