ETV Bharat / state

धनौल्टी: रिश्तेदार के घर गया था पूरा परिवार, रात में जलकर खाक हुआ घर - SDM Ravindra Juvantha

विकासखंड जौनपुर के जड़ीगला (मरोड़ा) में एक आवासीय मकान में देर रात आग लग गई. जिससे मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Tehri
धनौल्टी में मकान में लगी आग
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 7:01 PM IST

धनौल्टी: जौनपुर के जड़ीगला (मरोड़ा) में एक आवासीय मकान में देर रात आग लग गई. जिससे मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. गनीमत रही कि पीड़ित सपरिवार किसी परिचित के घर रात्रिवास के लिए गया हुआ था. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

जानकारी के मुताबिक, जौनपुर के जड़ीगला (मरोड़ा) निवासी जग्गीदास के आवासीय मकान में देर रात आग लग गई. गनीमत रही कि जग्गीदास सपरिवार अन्य किसी परिचित के घर रात्रिवास के लिए गए हुए थे. सुबह जब वह लौटे तो घर राख के ढेर में तब्दील हो चुका था. घर में रखे कपड़े, चारपाई, बिस्तर, सन्दूक भी जल कर राख हो चुके थे.

Tehri
पीड़ित परिवार

पढ़े: आग लगने से कीमती सामान जलकर खाक, पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

वहीं, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियाल ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जीवन की जद्दोजहद में लगे इस परिवार को यथा शीघ्र सरकारी मदद मुहैया कराई जाए. मामले पर धनौल्टी एसडीएम रविंद्र जुवांठा का कहना है कि जांच की जा रही है. साथ ही तहसीलदार धनौल्टी को मौके पर जा कर पीड़ित परिवार को शीघ्र ही खाने पीने की व्यवस्था मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया गया है.

धनौल्टी: जौनपुर के जड़ीगला (मरोड़ा) में एक आवासीय मकान में देर रात आग लग गई. जिससे मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. गनीमत रही कि पीड़ित सपरिवार किसी परिचित के घर रात्रिवास के लिए गया हुआ था. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

जानकारी के मुताबिक, जौनपुर के जड़ीगला (मरोड़ा) निवासी जग्गीदास के आवासीय मकान में देर रात आग लग गई. गनीमत रही कि जग्गीदास सपरिवार अन्य किसी परिचित के घर रात्रिवास के लिए गए हुए थे. सुबह जब वह लौटे तो घर राख के ढेर में तब्दील हो चुका था. घर में रखे कपड़े, चारपाई, बिस्तर, सन्दूक भी जल कर राख हो चुके थे.

Tehri
पीड़ित परिवार

पढ़े: आग लगने से कीमती सामान जलकर खाक, पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

वहीं, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियाल ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जीवन की जद्दोजहद में लगे इस परिवार को यथा शीघ्र सरकारी मदद मुहैया कराई जाए. मामले पर धनौल्टी एसडीएम रविंद्र जुवांठा का कहना है कि जांच की जा रही है. साथ ही तहसीलदार धनौल्टी को मौके पर जा कर पीड़ित परिवार को शीघ्र ही खाने पीने की व्यवस्था मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया गया है.

Last Updated : Mar 12, 2020, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.