टिहरी: उत्तराखंड के अन्य जनपदों में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद टिहरी जिला प्रशासन अलर्ट पर है. ऐसे में एहतियातन जिला प्रशासन द्वारा बाहर से आ रहे प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. हालांकि, टिहरी जिला ग्रीन जोन में शामिल है और अब तक 8,000 से अधिक प्रवासी टिहरी पहुंच चुके हैं.
ग्रीन जोन में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. ऐसे में पुलिस जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर आने जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर उसे अलग किया जा सके. वहीं, पुलिस प्रवासियों को जागरूक करने और लॉकडाउन का पालन करने की सलाह दे रही है, जिससे सभी लोग सुरक्षित रह सकें.
पढ़ें-कोरोना ने सैलून संचालकों की बढ़ाई मुसीबतें, घर चलाना हुआ मुश्किल
वहीं, उप जिलाधिकारी पंचराम चौहान ने बताया कि 8,000 से अधिक प्रवासी टिहरी आए हैं. इनमें से कई प्रवासी अपने वाहन तो कोई सरकारी वाहनों से लाए गए हैं. उनको पहले थर्मल स्कैनिंग करवाने के बाद होम क्वोरेंटाइन के निर्देश दिए गए हैं.