श्रीनगर: पौड़ी में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल पौड़ी-श्रीनगर रोड पर बैंग्वाड़ी के पास एक बस (UK 12PA 4141) अनियंत्रित होकर कार पर चढ़कर पलट गई. हादसे में सात लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई. घायलों में 5 को श्रीनगर और 2 को पौड़ी जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक जीएमओ की बस दोपहर करीब 3 बजे पौड़ी से श्रीनगर को रवाना हुई थी. इस बीच बैंगवाड़ी के समीप श्रीनगर से पौड़ी की ओर आ रही एक ऑल्टो कार (UK0 7BE 5122) और बस (UK 12PA 4141) आमने-सामने आने आ गए.
ये भी पढ़ें: लालकुआं-रुद्रपुर ट्रैक पर ट्रेन से टकराया हाथी का बच्चा, इलाज के लिए पहुंची टीम
कोतवाल पौड़ी गोविंद कुमार ने बताया कि जिस स्थान पर यह घटना हुई वहां पर मोड़ भी है. शायद कार के आने पर बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. 7 घायलों में से 6 को हल्की चोटें आई हैं.
वहीं घटना के पता चलते ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत घायलों का हालचाल जानने श्रीनगर अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को उपचार संबंधी निर्देश दिए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों से बातचीत कर हालचाल भी पूछा और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.