ETV Bharat / entertainment

प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में पहुंचे फिल्म एक्टर सुधीर पांडे, कलाकारों और शूटिंग को लेकर दिए ये सुझाव - FILM ACTOR SUDHIR PANDEY

सुधीर पांडे बोले- उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए लोकेशन के आसपास विकसित करना होगा इंफ्रास्ट्रक्चर, थिएटर वर्कशॉप हों, सिनेमा स्कूल खुलें

FILM ACTOR SUDHIR PANDEY
फिल्म कलाकार सुधीर पांडे (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 8, 2024, 11:12 AM IST

Updated : Nov 8, 2024, 2:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित दून विश्वविद्यालय में आयोजित प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड की लोक संस्कृति, कला और फिल्मों को बढ़ावा देने पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया. विशेष सत्र के दौरान उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गयी. उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के सीईओ एवं महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने नई फिल्म नीति और राज्य में मौजूद आकर्षक फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन की जानकारी दी.

देहरादून पहुंचे फिल्म एक्टर सुधीर पांडे: ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बॉलीवुड एक्टर एवं प्रवासी उत्तराखंडी सुधीर पांडे ने बताया कि जिस भी प्रांत का कोई प्रतिभाशाली व्यक्ति हो, उसको उस प्रांत से मदद मिलनी चाहिए. ताकि वो अपनी प्रतिभा को दिखा सके. फिल्म के क्षेत्र में भी अलग अलग विधाएं हैं. ऐसे में हर टैलेंट के लिए प्रैक्टिस बहुत जरूरी है. एक्टिंग की प्रैक्टिस करने का सबसे अच्छा माध्यम थिएटर है. सरकार की ओर से युवाओं को थिएटर की मदद मिले, साथ ही थिएटर ग्रुप्स को सरकार की मदद मिले इसके लिए नाट्य संस्थान खोले जाएं. इससे प्रतिभाशाली युवाओं का रियाज यानी प्रैक्टिस हो सकेगी.

उत्तराखंड को शूटिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिए एक्टर सुधीर पांडे ने दिए सुझाव (VIDEO- ETV Bharat)

कलाकारों को मांजने के लिए सुधीर पांडे ने दिए सुझाव: एक्टर सुधीर पांडे ने बताया कि फिल्म में क्षेत्र में युवाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए राज्य में नाट्य संस्थान खोले जाएं. थिएटर के वर्कशॉप आयोजित किए जाएं. सिनेमा के स्कूल बनाएं, जहां सिनेमा के इंस्ट्रक्टर्स आकर ट्रेनिंग दें. अगर सरकार बड़े स्तर पर ये नहीं कर सकती है, तो छोटे पैमाने पर भी ये कम किया जा सकता है. साथ ही पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में बहुत खूबसूरत जगह हैं. उत्तराखंड सरकार का भी कहना है कि हमने फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए नई फिल्म नीति तैयार की है. लेकिन उससे ज्यादा जरूरी यह है कि फिल्म निर्माताओं को यह जानकारी होनी चाहिए कि उत्तराखंड में शूटिंग के लिहाज से कौन-कौन सी खूबसूरत जगह हैं.

लोकेशन तक पहुंचने और ठहरने की हो अच्छी व्यवस्था: सुधीर पांडे ने कहा कि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि शूटिंग के लिहाज से लोकेशन काफी अच्छी होती है. लेकिन शूटिंग के लिए वहां पहुंच नहीं पाते हैं. ऐसे में जिस लोकेशन को प्रमोट कर रहे हैं, उस लोकेशन में इंफ्रास्ट्रक्चर ऐसा होना चाहिए ताकि शूटिंग के लिए टीम आसानी से पहुंच सके और वहां पर रुक कर शूटिंग कर सके. ताकि सबको यह पता चल सके कि यहां पर शूटिंग उनके बजट में है और आसानी से की जा सकती है. लिहाजा, उत्तराखंड राज्य को फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिए इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है. तभी प्रदेश में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित दून विश्वविद्यालय में आयोजित प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड की लोक संस्कृति, कला और फिल्मों को बढ़ावा देने पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया. विशेष सत्र के दौरान उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गयी. उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के सीईओ एवं महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने नई फिल्म नीति और राज्य में मौजूद आकर्षक फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन की जानकारी दी.

देहरादून पहुंचे फिल्म एक्टर सुधीर पांडे: ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बॉलीवुड एक्टर एवं प्रवासी उत्तराखंडी सुधीर पांडे ने बताया कि जिस भी प्रांत का कोई प्रतिभाशाली व्यक्ति हो, उसको उस प्रांत से मदद मिलनी चाहिए. ताकि वो अपनी प्रतिभा को दिखा सके. फिल्म के क्षेत्र में भी अलग अलग विधाएं हैं. ऐसे में हर टैलेंट के लिए प्रैक्टिस बहुत जरूरी है. एक्टिंग की प्रैक्टिस करने का सबसे अच्छा माध्यम थिएटर है. सरकार की ओर से युवाओं को थिएटर की मदद मिले, साथ ही थिएटर ग्रुप्स को सरकार की मदद मिले इसके लिए नाट्य संस्थान खोले जाएं. इससे प्रतिभाशाली युवाओं का रियाज यानी प्रैक्टिस हो सकेगी.

उत्तराखंड को शूटिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिए एक्टर सुधीर पांडे ने दिए सुझाव (VIDEO- ETV Bharat)

कलाकारों को मांजने के लिए सुधीर पांडे ने दिए सुझाव: एक्टर सुधीर पांडे ने बताया कि फिल्म में क्षेत्र में युवाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए राज्य में नाट्य संस्थान खोले जाएं. थिएटर के वर्कशॉप आयोजित किए जाएं. सिनेमा के स्कूल बनाएं, जहां सिनेमा के इंस्ट्रक्टर्स आकर ट्रेनिंग दें. अगर सरकार बड़े स्तर पर ये नहीं कर सकती है, तो छोटे पैमाने पर भी ये कम किया जा सकता है. साथ ही पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में बहुत खूबसूरत जगह हैं. उत्तराखंड सरकार का भी कहना है कि हमने फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए नई फिल्म नीति तैयार की है. लेकिन उससे ज्यादा जरूरी यह है कि फिल्म निर्माताओं को यह जानकारी होनी चाहिए कि उत्तराखंड में शूटिंग के लिहाज से कौन-कौन सी खूबसूरत जगह हैं.

लोकेशन तक पहुंचने और ठहरने की हो अच्छी व्यवस्था: सुधीर पांडे ने कहा कि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि शूटिंग के लिहाज से लोकेशन काफी अच्छी होती है. लेकिन शूटिंग के लिए वहां पहुंच नहीं पाते हैं. ऐसे में जिस लोकेशन को प्रमोट कर रहे हैं, उस लोकेशन में इंफ्रास्ट्रक्चर ऐसा होना चाहिए ताकि शूटिंग के लिए टीम आसानी से पहुंच सके और वहां पर रुक कर शूटिंग कर सके. ताकि सबको यह पता चल सके कि यहां पर शूटिंग उनके बजट में है और आसानी से की जा सकती है. लिहाजा, उत्तराखंड राज्य को फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिए इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है. तभी प्रदेश में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 8, 2024, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.