टिहरीः जाखणीधार ब्लॉक के कोटी में सड़क निर्माण के दौरान हादसा हो गया. सड़क निर्माण में लगे तीन मजदूर मलबे में दब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बमुश्किल बाहर निकाला. साथ ही उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं, एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के जाखणीधार ब्लॉक में कोटी सड़क निर्माण के दौरान तीन मजदूर मलबे में दब गए. आस-पास काम कर रहे लोगों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें बाहर निकाला. जिससे उनकी जान बच गई.
वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें टीएचडीसी के अस्पताल पहुंचाया. जहां पर दो का इलाज कर छुट्टी दे दी गई, जबकि हादसे का शिकार हुई एक महिला सुलोचना की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज जिला अस्पताल बौराड़ी में चल रहा है.