टिहरी: जिला सहकारी बैंक में चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए इनदिनों नई टिहरी में शारीरिक परीक्षा ली जा रही है. बादशाहीथौल के मैदान में इस शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. हैरानी की बात है कि जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए सही समय से आवेदनकर्ताओं को प्रवेश पत्र नहीं भेजे और ना ही उन्हें कोई सूचना दी गई. जिसके चलते 1109 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए हैं.
बता दें कि टिहरी जिला सहकारी बैंक में चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए 1857 आवेदन आये थे. जिसमें 37 आवेदन निरस्त किये गए 1830 आवेदन स्वीकृत हुये और 1711 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. वहीं, 1109 अभ्यर्थी शरीरिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि उन्हें प्रवेश पत्र और कोई सूचना नहीं मिली थी.
ऐसे में जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों की हठधर्मिता और मनमर्जी 1109 अभ्यर्थियों पर भारी पड़ गई है. जिस कारण 1109 अभ्यर्थियों समय से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, जब हमने जिला सहकारी बैंक के अधिकारी को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. वहीं, जब हमने जिला सहकारी बैंक में अभ्यर्थियों के द्वारा किए गए आवेदनों की जानकारी ली, जिसमें 1857 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने रोजगार के लिए आवेदन किया था. तो पाया कि 1109 अभ्यर्थी को समय से प्रवेश पत्र नहीं भेजे गए. जिससे वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए.
पढ़ें- Birth Anniversary : मोहम्मद रफी का ये गाना सुन जवाहरलाल नेहरू ने बुला लिया था घर
वहीं, अब अभ्यर्थियों ने जिला सहकारी बैंक के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं. क्योंकि अगर जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों द्वारा ईमानदारी से अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र समय से जारी कर देते तो 1109 अभ्यर्थी इस शरीरिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकते थे.