रुद्रप्रयागः सुमाड़ी भरदार में क्वॉरेंटाइन का पालन ना करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. पहले तो युवक क्वॉरेंटाइन जाने के लिए तैयार नहीं हुआ. पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो क्वॉरेंटाइन के लिए तैयार हो गया. हालांकि, इस दौरान पुलिस ने युवक पर लाठी भी भांजी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि, बाहरी प्रदेशों से तीन लोग बुधवार को सुमाड़ी भरदार पहुंचे थे. ये लोग यहां किराये के घर में रहते हैं. मकान मालिक ने इसकी सूचना संबंधित नोडल ऑफिसर को दी, लेकिन इनमें से एक युवक क्वॉरेंटाइन जाने के लिए तैयार नहीं हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों से क्वॉरेंटाइन पर जाने की अपील की. वो क्वॉरेंटाइन जाने के बजाय पुलिस से ही उलझ गया.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में पकड़े गये 6 विदेशी, रेस्टोरेंट में कर रहे थे LOCKDOWN का उल्लंघन
पुलिस ने सख्ती दिखाई तो युवक क्वॉरेंटाइन में जाने के लिए तैयार हुआ. चौकी इंचार्ज तिलवाड़ा सीमा चौहान ने बताया कि उक्त युवक को काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना. ऐसे में पुलिस को थोड़ा सख्ती का प्रयोग करना पड़ा. साथ ही कहा कि युवक के क्वॉरेंटाइन न जाने की आस-पड़ोस के लोग और मकान मालिक शिकायत कर रहे थे.