रुद्रप्रयाग : विद्युत निगम में एक संविदा कर्मी की बिजली पोल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गयी है. मंगलवार रात नगर क्षेत्र में बिजली गुल होने के चलते बुधवार सुबह तकरीबन साढ़े छः बजे संविदा कर्मी सुरेश सिंह पंवार ग्राम तरवाड़ी भरदार पट्टी लाइन का फॉल्ट देखने के लिए नगर क्षेत्र में आया. इस दौरान जल संस्थान कार्यालय के पास बिजली के पोल पर चढ़ा और कुछ ही देर में पोल से जमीन पर गिर गया. स्थानीय लोगों सहित अन्य कर्मी उसे पास के अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने घायल को बेस अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
विद्युत निगम के अभियंता सुरेन्द्र लिंगवाल ने बताया कि पोल से फिसलने के कारण यह घटना हुई है. सिर पर गंभीर चोट आने से कर्मी को हायर सेंटर ले जाया जा रहा था. स्थानीय लोगों सहित कर्मियों ने संविदा कर्मी को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही संविदा कर्मी ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से बिजली निगम में शोक की लहर है, जबकि परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: ऑल वेदर रोड के लिए हटाया गया हनुमानजी का मंदिर
बता दें कि बीते दिनों इसी बिजली के पोल से एक विद्युत कर्मी गिरा था. रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विद्युत कर्मी की मौत पर दुख जताया है.