रुद्रप्रयाग: कुंड-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग के संसारी में ध्वस्त होने के बाद अब बैली ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है. यहां पर एक माह से पुश्ते का निर्माण कार्य किया जा रहा था. मगर, निर्माणाधीन पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद बैली ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जो एक सप्ताह के भीतर पूरा हो जायेगा.
बता दें कि विगत 12 मई को कुंड-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग पर संसारी में बीस मीटर ध्वस्त हो गया था. इसके बाद लोनिवि राजमार्ग विभाग की ओर से यहां पर मंदाकिनी नदी से पुश्ते का निर्माण कार्य शुरू किया गया. मगर, यह निर्माणाधीन पुश्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया. ऐसे में अब राजमार्ग विभाग की ओर से बैली ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसे एक सप्ताह में पूरा करने के बाद राजमार्ग पर आवाजाही शुरू हो जाएगी.
पढ़ें- बढ़ती गर्मी में दून अस्पताल की बिजली गुल, मरीज और मेडिकल स्टाफ बेहाल
वन पंचायत सरपंच पवन राणा ने कहा कि विगत 12 मई को कुंड-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग संसारी के निकट पुश्ता टूटने से बंद हो गया था, जिसके बाद एनएच द्वारा पुश्ते का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. पांच जून को निर्माणाधीन पुश्ता भी टूट गया और स्थानीय लोगों ने केदारनाथ हाईवे पर कुंड में चक्का जाम किया.
चक्का जाम करने पर विभाग ने सात दिनों के भीतर बैली ब्रिज बनाने का आश्वासन दिया और ग्रामीणों ने चक्का जाम खोल दिया. उन्होंने कहा कि बैली ब्रिज की सामग्री पहुंचने के बाद यहां पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. राजमार्ग के बंद होने से बदरीनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों हो रही हैं, जबकि स्थानीय व्यापार भी चौपट हो गया है.
वहीं, एनएच के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती ने बताया कि जल्द से जल्द निर्माण पूरा कर आवाजाही शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुल निर्माण के बाद स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी.