ETV Bharat / state

लापरवाही: यहां तो सड़कों पर ही गिर रहा लाखों लीटर पानी, आखिर ऐसे संरक्षित होगा जल - मौसम में पानी की किल्लत

रुद्रप्रयाग समेत प्रदेश के कई जिलों में पानी की समस्या बनी हुई है. ऐसे में कई जगहों पर पानी के पाइप लाइन टूट जाने के कारण सड़क पर ही लाखों लीटर पानी बह रहा है. वहीं, राहगीरों को इस समस्या से कई प्रकार की दिक्कतें हो रही हैं.

सड़क पर फैल रहा लाखों लीटर पानी.
author img

By

Published : May 2, 2019, 8:01 AM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के कई क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप होने के कारण उपभोक्ता पानी की समस्या से परेशान हैं. वहीं, कई जगहों पर पेयजल लाइन टूटने के बाद सड़क पर ही पानी फैल रहा है. आने- जाने वाले सभी राहगीरों को पेयजल लाइनें टूटी हुई तो नजर आ रही हैं, लेकिन लाइन को दुरुस्त करना या विभाग को सूचित करने की जिम्मेदारी उठाना कोई मुनासिब नहीं समझ रहा है.

दरअसल, नगर मुख्यालय के कई वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है, जबकि भाणाधार वार्ड के एआरटीओ कार्यालय के पास पेयजल लाइन टूटी हुई है. लाइन टूटने से पानी बद्रीनाथ राजमार्ग पर फैल रहा है. इस पानी के सड़क में फैलने के कारण सड़क पर कीचड़ हो रहा है, साथ ही इस कीचड़ के कारण वाहन फिसल रहे हैं.

वहीं, इन सब समस्याओं के बावजूद भी पेयजल लाइन को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी कोई नहीं लेना चाहता है. साथ ही न कोई विभाग को इस समस्या के बारे में सूचित करने की जद्दोजहद कर रहा था.

वहीं, इस प्रकरण पर विभागीय अभियंता संजय कुमार ने बताया कि पेयजल लाइन को जल्द ही दुरुस्त किया जायेगा और जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. वहां पेयजल की व्यवस्था की जाएगी.

रुद्रप्रयाग: जिले के कई क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप होने के कारण उपभोक्ता पानी की समस्या से परेशान हैं. वहीं, कई जगहों पर पेयजल लाइन टूटने के बाद सड़क पर ही पानी फैल रहा है. आने- जाने वाले सभी राहगीरों को पेयजल लाइनें टूटी हुई तो नजर आ रही हैं, लेकिन लाइन को दुरुस्त करना या विभाग को सूचित करने की जिम्मेदारी उठाना कोई मुनासिब नहीं समझ रहा है.

दरअसल, नगर मुख्यालय के कई वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है, जबकि भाणाधार वार्ड के एआरटीओ कार्यालय के पास पेयजल लाइन टूटी हुई है. लाइन टूटने से पानी बद्रीनाथ राजमार्ग पर फैल रहा है. इस पानी के सड़क में फैलने के कारण सड़क पर कीचड़ हो रहा है, साथ ही इस कीचड़ के कारण वाहन फिसल रहे हैं.

वहीं, इन सब समस्याओं के बावजूद भी पेयजल लाइन को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी कोई नहीं लेना चाहता है. साथ ही न कोई विभाग को इस समस्या के बारे में सूचित करने की जद्दोजहद कर रहा था.

वहीं, इस प्रकरण पर विभागीय अभियंता संजय कुमार ने बताया कि पेयजल लाइन को जल्द ही दुरुस्त किया जायेगा और जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. वहां पेयजल की व्यवस्था की जाएगी.


---------- Forwarded message ---------
From:rohit dimri <rohitdimri125@gmail.com>
Date: Wed, May 1, 2019, 5:26 PM
Subject: कई पीने को पानी नहीं, कई बेकार गिर रहा पानी
To: <ukinput@etvbharat.com>
Cc: <kirankant.sharma@etvbharat.com>


कई पीने को पानी नहीं, कई बेकार गिर रहा पानी 
बद्रीनाथ राजमार्ग पर पेयजल लाइन टूटने से उपभोक्ता परेशान 
राजमार्ग पर फैल रहा पानी, राहगीरों के लिए बनी मुसीबत 
रुद्रप्रयाग। जिले के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं, वहीं कई जगहों पर पेयजल लाइन टूटने के बाद सड़क पर पानी फैल रहा है। आते-जाते सभी को पेयजल लाइन टूटी हुई नजर तो आ रही है, लेकिन लाइन को दुरूस्त करना या विभाग को सूचित करने की जिम्मेदारी उठाना कोई मुनासिब नहीं समझ रहा है। 
दरअसल, नगर मुख्यालय के कई वार्डों में पानी की समस्या बनी है, जबकि भाणाधार वार्ड के एआरटीओ कार्यालय के पास पेयजल लाइन टूटी हुई है। लाइन टूटने से पानी बद्रीनाथ राजमार्ग पर फैल रहा है। यह पानी सड़क में फैलने से कीचड़ में तब्दील हो रहा है और वाहनों के पहिये से लोगों पर गिर रहा है।  आते-जाते राहगीरों पर यह गंदा गिर भी रहा है, लेकिन उनकी ओर से पेयजल लाइन को दुरूस्त करने की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और ना ही कोई इंसानियत के नाते विभाग को लाइन दुरूस्त करने की सूचना दे रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता विकास डिमरी ने बताया कि दो दिन से पेयजल लाइन टूटने के बाद भी विभाग ने लाइन को दुरूस्त करने की जहमत नहीं उठाई है। गर्मी के सीजन में क्षेत्र में पानी की किल्ल्त बनी रहती है। इन दिनों गर्मी से लोग परेशान हैं और पानी के लिए तरस रहे हैं। पेयजल लाइन टूटने से उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। विभाग को सूचना देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं विभागीय अभियंता संजय कुमार का कहना है कि पेयजल लाइन को जल्द ही दुरूस्त किया जायेगा और क्षेत्र में जिन जगहों पर पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है, वहां के लिए पेयजल की व्यवस्था की जायेगी। 
फोटो:एआरटीओ कार्यालय के पास क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.