रुद्रप्रयाग: राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज केदारनाथ विधानसभा में वर्चुअल रैली के माध्यम से पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया. इस दौरान रावत ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों व योजनाओं के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी.
बैठक में जिला अध्यक्ष एवं केदारनाथ विधानसभा संयोजक दिनेश उनियाल ने भाजपा जिला संगठन द्वारा किए गए पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों एवं कोरोना काल में जिला संगठन एवं पार्टी के समर्थित निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा किये गए विभिन्न कार्यों को लेकर विस्तृत जानकारी दी.
पढ़ें- 30 रुपए में 'हर घर गंगा जल', कोरोना काल में आपको भी जाननी चाहिए डाक विभाग की ये स्कीम
वर्चुअल रैली में जिला प्रभारी अनिल शाही, रुद्रप्रयाग विधानसभा से विधायक भरत सिंह चौधरी, अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह, पूर्व विधायक शैलारानी रावत, पूर्व विधायक आशा नौटियाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक के अंत में डॉ. आशुतोष किमोठी ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आत्मनिर्भर भारत का संकल्प याद दिलाया.