ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने तैयार किया हाईटेक क्वॉरेंटाइन सेंटर, TV-CCTV सुविधा से है लैस

मदोला गांव में ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरे, टीवी, पानी, पंखा, शौचालय आदि से लैस क्वॉरेंटाइन सेंटर तैयार किया है. इस सेंटर में 25 लोग क्वॉरेंटाइन हो सकते हैं.

क्वॉरेंटाइन सेंटर
क्वॉरेंटाइन सेंटर
author img

By

Published : May 14, 2020, 9:52 AM IST

Updated : May 14, 2020, 12:59 PM IST

रुद्रप्रयागः मदोला गांव के लोगों ने अपने निजी संसाधनों से हाईटेक क्वॉरेंटाइन सेंटर तैयार किया है. इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में सीसीटीवी कैमरे, टीवी, पानी, पंखा, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं भी की गई हैं. फिलहाल ये सेंटर टेंट के भीतर संचालित हो रहा है और एक साथ इसमें 25 लोग क्वॉरेंटाइन हो सकते हैं. वहीं, प्रशासन ने ग्रामीणों के इस प्रयास की सराहना की है.

ग्रामीणों ने तैयार किया हाईटेक क्वॉरेंटाइन सेंटर.

इन दिनों से देश-विदेश में फंसे प्रवासी लोग रुद्रप्रयाग लौट रहे हैं. यहां लौटने के बाद ग्रामीणों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. गांवों में स्कूल और पंचायत भवनों में लोगों को रखा जा रहा है. जिले के मदोला के ग्रामीणों ने अलग से क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाया है. खास बात ये है कि क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इसके अलावा टीवी, पंखे आदि की भी सुविधा क्वॉरेंटाइन सेंटर में दी गई है.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: एक जमाती मिला कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 12

वहीं, क्वॉरेंटाइन होने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेड लगाए गए हैं. साथ ही उन्हें ग्रामीण भोजन भी दे रहे हैं. अगस्त्यमुनि के ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से यह क्वॉरेंटाइन सेंटर तैयार किया गया है. फिलहाल यहां छह लोग रह रहे हैं. जैसे-जैसे बाहरी प्रदेशों के अन्य लोग यहां पहुंचेंगे, उन्हें इसी सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

ग्रामीणों ने बताया कि बाहरी प्रदेशों से जो भी लोग यहां पहुंचेंगे, उन्हें किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी. क्वॉरेंटाइन सेंटर में चाय-कॉफी की भी मशीन लगाई गई है. जो भी दिक्कतें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को होंगी, उन्हें तत्काल दूर किया जाएगा.

वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भी इस क्वॉरेंटाइन सेंटर की सराहना की है. डीएम मंगेश ने कहा कि ग्रामीणों ने एक अच्छा कार्य किया है और अन्य गांवों के ग्रामीणों को भी इससे सीख लेने की जरूरत है.

रुद्रप्रयागः मदोला गांव के लोगों ने अपने निजी संसाधनों से हाईटेक क्वॉरेंटाइन सेंटर तैयार किया है. इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में सीसीटीवी कैमरे, टीवी, पानी, पंखा, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं भी की गई हैं. फिलहाल ये सेंटर टेंट के भीतर संचालित हो रहा है और एक साथ इसमें 25 लोग क्वॉरेंटाइन हो सकते हैं. वहीं, प्रशासन ने ग्रामीणों के इस प्रयास की सराहना की है.

ग्रामीणों ने तैयार किया हाईटेक क्वॉरेंटाइन सेंटर.

इन दिनों से देश-विदेश में फंसे प्रवासी लोग रुद्रप्रयाग लौट रहे हैं. यहां लौटने के बाद ग्रामीणों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. गांवों में स्कूल और पंचायत भवनों में लोगों को रखा जा रहा है. जिले के मदोला के ग्रामीणों ने अलग से क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाया है. खास बात ये है कि क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इसके अलावा टीवी, पंखे आदि की भी सुविधा क्वॉरेंटाइन सेंटर में दी गई है.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: एक जमाती मिला कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 12

वहीं, क्वॉरेंटाइन होने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेड लगाए गए हैं. साथ ही उन्हें ग्रामीण भोजन भी दे रहे हैं. अगस्त्यमुनि के ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से यह क्वॉरेंटाइन सेंटर तैयार किया गया है. फिलहाल यहां छह लोग रह रहे हैं. जैसे-जैसे बाहरी प्रदेशों के अन्य लोग यहां पहुंचेंगे, उन्हें इसी सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

ग्रामीणों ने बताया कि बाहरी प्रदेशों से जो भी लोग यहां पहुंचेंगे, उन्हें किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी. क्वॉरेंटाइन सेंटर में चाय-कॉफी की भी मशीन लगाई गई है. जो भी दिक्कतें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को होंगी, उन्हें तत्काल दूर किया जाएगा.

वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भी इस क्वॉरेंटाइन सेंटर की सराहना की है. डीएम मंगेश ने कहा कि ग्रामीणों ने एक अच्छा कार्य किया है और अन्य गांवों के ग्रामीणों को भी इससे सीख लेने की जरूरत है.

Last Updated : May 14, 2020, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.